प्रेग्नेंट करीना को देख नेहा धूपिया का हुआ ये हाल, देखेंं वीडियो
सच में यह वीडियो बहुत ही मजेदार है। करीना कपूर दिसंबर में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उनसे सैफ अली खान का यह पहला बच्चा होगा।
नई दिल्ली (जेएनएन)। करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और इस वजह से उनके चेहरे पर एक अलग तरह की चमक देखने को मिल रही है, जैसा कि संभवत: मां बनने वाली हर महिला के चेहरे पर दिखती है और करीना को देखकर उनके फैंस को जितनी खुशी मिल रही होगी, उसकी एक झलक आप इस वीडियो में देख सकते हैं। इसमें प्रेग्नेंट करीना से मिलकर नेहा धूपिया खुशी के मारे उछलती नजर आ रही हैं।
शाहरुख ने प्राग में शुरू की इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग, देखें वीडियो
हाल ही में नेहा की करीना से मुलाकाम हुई और दोनों ने मिलकर साथ में खूब मस्ती की। नेहा ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ''loving n mad conversations with this amazing woman ... This was too much fun'' साथ ही करण जौहर को टैग करते हुए नेहा ने लिखा, ''We missed u''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।