Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो: देखिये सलमान ख़ान का Being Human फोटोशूट, एमी जैक्सन भी है साथ

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 12:45 PM (IST)

    इस वीडियो में आपको दिखेगी सलमान और एमी की क्लासी केमिस्ट्री और बीइंग ह्यूमन ब्रैंड के बेहतरीन कलेक्शन भी।

    Hero Image
    वीडियो: देखिये सलमान ख़ान का Being Human फोटोशूट, एमी जैक्सन भी है साथ

    मुंबई। सलमान ख़ान बहुत ही कम फोटोशूट्स करवातें है और यह बात उनके फैन्स अच्छी तरह जानते हैं मगर जब बात आती है अपने ब्रैंड बीइंग ह्यूमन की तो सलमान कभी ना भी नहीं कहते। वैसे हाल ही में सलमान ने अपने इस मशहूर ब्रैंड के लिए करवाया है एक क्लासी फोटोशूट जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फ़ैल रहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और अब सामने आया है इस शूट का वीडियो जहां सलमान अभिनेत्री एमी जैक्सन के साथ अपने ब्रैंड के लेटेस्ट कलेक्शन को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। एमी भी सलमान के ब्रैंड के वूमेन कलेक्शन को बड़ी खूबसूरती से पेश कर रहीं हैं। 

    इसे भी पढ़ें- सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बने सलमान ख़ान, शाह रुख़, अमिताभ टॉप 10 की लिस्ट से गायब 

    सलमान और उनकी टीम ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे आपको दिखेगी सलमान और एमी की क्लासी केमिस्ट्री और बीइंग ह्यूमन ब्रैंड के बेहतरीन कलेक्शन भी। फिल्मों की बात की जाए तो सलमान इन दिनों ऑस्ट्रिया में कटरीना कैफ़ के साथ अली अब्बास ज़फर की फ़िल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे हैं।