Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे हरभजन और गीता!

    आखिरकार हरभजन सिंह घोड़ी चढ़ने को तैयार हो ही गए और टेंशन ना लीजिए, उनकी दुल्‍हनिया कोई और नहीं बल्कि गीता बसरा ही बनेंगी! जी हां, खबर है कि ये दोनों इस महीने शादी करने जा रहे हैं और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Wed, 04 Mar 2015 12:09 PM (IST)

    मुंबई। आखिरकार भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह घोड़ी चढ़ने को तैयार हो ही गए और टेंशन न लीजिए, उनकी दुल्हनिया कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस गीता बसरा ही बनेंगी! जी हां, खबर है कि ये दोनों इस महीने शादी करने जा रहे हैं और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएमजी! शाहरुख खान ने क्यों पहनी साड़ी?

    वैसे तो हरभजन और गीता के बीच काफी लंबे समय से पक रही प्यार की खिचड़ी से कोई भी अनजान नहीं है, लेकिन इस जोडे़ ने अभी तक खुल्लम-खुल्ला अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है और अब तो लगता है सीधे शादी के बाद ही अपने प्यार का इजहार करेंगे।

    सनी को इंप्रैस करने के लिए ये भी करना पड़ा जय को!

    एक सूत्र ने हरभजन और गीता की शादी की खबर की पुष्टि की है और कहा है कि मार्च के मध्य तक इन दोनों की शादी भी हो जाएगी। इस सूत्र ने बताया, 'हरभजन और गीता काफी लंबे समय से शादी करने की सोच रहे थे। फाइनली उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर ही लिया और उम्मीद है कि मार्च के मध्य तक ये दोनों शादी कर लेंगे।'

    चलो हरभजन और गीता, प्रशंसकों की तरफ से आप दोनों को पहले ही शादी की ढेरों शुभकामनाएं।

    'सुल्तान' में सलमान के साथ कट्रीना की जगह दीपिका!