Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल हुई शाहरुख की फिल्‍म हैप्‍पी न्‍यू ईयर

    बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाडऩे के बाद फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' की झोली में एक और उपलब्धि आ गई है। फिल्म की पटकथा को ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल कर लिया गया है।

    By rohitEdited By: Updated: Tue, 18 Nov 2014 09:51 AM (IST)

    मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाडऩे के बाद फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' की झोली में एक और उपलब्धि आ गई है। फिल्म की पटकथा को ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल कर लिया गया है।

    यहां तक पहुंचने वाली शाहरुख खान की यह तीसरी फिल्म है। 'लाइब्रेरी ऑफ द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर एंड साइंसेज' के कोर कलेक्शन में इस फिल्म को शामिल किया गया है। ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल होने का मतलब है कि अब हैपी न्यू इयर का स्टोरीबोर्ड, इससे जुड़ी प्रेस क्लिपिंग, रिव्यू, प्रेस रिलीज और अवॉर्ड्स से जुड़ी सभी जानकारियां संरक्षित की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों को ऑस्कर की ओर से 'परमानेंट कोर कलेक्शन' में रखा जाता है। हैपी न्यू ईयर से पहले 'डैम-999', 'देवदास', 'चक दे इंडिया', 'गुजारिश', 'युवराज', 'एक्शन री प्ले', 'रॉक ऑन', 'लगान' जैसी फिल्मों को परमानेंट कोर कलेक्शन में रखा जा चुका है।

    पढ़ें: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास

    style="text-align: justify;">पढ़ें: हैप्पी न्यू ईयर के सीक्वल के लिए फराह खान पर दबाव बना रहे हैं अभिषेक बच्चन