Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : ये Lovely girl उठा सकती है बंदूक और चलाना भी जानती है

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 05:40 PM (IST)

    यामी गौतम इस फिल्म के जरिए पहली बार फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर रही हैं। फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

    Exclusive : ये Lovely girl उठा सकती है बंदूक और चलाना भी जानती है

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'सरकार 3' के लिए ऑडिशन देने गई यामी गौतम को रामगोपाल वर्मा ने कहा, मुझे आपकी यहीं इमेज तोड़नी है कि आप बंदूक भी उठा सकती हैं। 

    फिल्म 'काबिल' में रितिक रोशन के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम अब फिल्म 'सरकार 3' में नजर आएंगी। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तब उन्होंने रामगोपाल वर्मा के ऑफिस से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया। यामी बताती हैं कि, जब वो फिल्म के ऑडिशन के लिए रामगोपाल वर्मा के ऑफिस में गई तब रामू ने देखते ही उनके कैटवाक पर कमेंट किया और कहा कि, 'अभी तुमने जो फेयर एंड लवली वाक किया है वहीं मुझे हटाना है। मुझे लगता है कि तुम्हे अब उस इमेज से निकालने का समय आ गया है। अब यह दिखाने का समय आ गया है कि फेयर एंड लवली गर्ल बंदूक भी उठा सकती है और चला भी सकती है।' इतना ही नहीं यामी ने आगे बताया कि इस रोल के लिए रामगोपाल वर्मा ने उनसे कोई होमवर्क नहीं कराया। उन्होंने इस किरदार के बारे में सोचने से भी मना किया था। अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ के साथ काम करने के अनुभव को भी यामी ने काफी सुखद बताया। इसके अलावा यामी ने इस फिल्म को साइन करने के पीछे एक बड़ी वजह अमिताभ बच्चन को भी बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: यामी गौतम की खूबसूरत त्वचा का राज़, है मम्मी के पास

    यामी गौतम इस फिल्म के जरिए पहली बार फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर रही हैं। फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है।