Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिमाग को भ्रष्ट कर सकती है सनी लियोन की 'मस्तीजादे''

    अश्‍लीलता फैलाने आरोपों से घिरीं पूर्व पॉर्न स्‍टार सनी लियोन स्टारर फिल्म 'मस्तीजादे' ने फिल्म सर्टिफिकेशन ट्रिब्यूनल में आवेदन दिया था। ऐसा तब हुआ था जब सेंसर बोर्ड ने दूसरी बार सेक्स कॉमेडी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। अब खबर है कि ट्रिब्यूनल ने भी 'मस्तीजादे’

    By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 20 Jun 2015 10:16 AM (IST)

    मुंबई। अश्लीलता फैलाने आरोपों से घिरीं पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोन स्टारर फिल्म 'मस्तीजादे' ने फिल्म सर्टिफिकेशन ट्रिब्यूनल में आवेदन दिया था। ऐसा तब हुआ था जब सेंसर बोर्ड ने दूसरी बार सेक्स कॉमेडी फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। अब खबर है कि ट्रिब्यूनल ने भी 'मस्तीजादे’ को रिलीज लायक नहीं माना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बॉलीवुड कलाकार मुंबई की बारिश से हुए परेशान

    ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में बताया है कि इस फिल्म का पूरा ध्यान महिला और पुरुष शरीर के अलग-अलग अंगों पर केंद्रित होने पर है। ये ऐसी फिल्म है जो दर्शकों के दिमाग को भ्रष्ट कर सकती है, इसलिए हमें कहना पड़ रहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं कि फिल्मकार अश्लील और दो अर्थ वाले संवादों से पैसा कमाने का लाइसेंस मान लें।’

    सगाई की खबर के बाद अब दीपिका क्यों बढ़ाने लगी हैं रणवीर से दूरियां?

    खबरी के मुताबिक, अब निर्माताओं के पास हाई कोर्ट जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

    पहले यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी। खबरी के मुताबिक, 'रिवाइजिंग कमेटी ने जब फिल्म देखी तब महिला सदस्य ने फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट देने की बात की थी। साथ ही कुछ हटाने की बात भी की थी। मगर इसे रिजेक्ट करने को तो नहीं कहा था।'

    मुग्धा गोडसे ये किसके साथ खुलेआम ले रही हैं सनबाथ?

    पहले बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी ने बताया था कि रिवाइजिंग कमेटी मेंबर नंदिनी सरदेसाई ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी।