सनी लियोन पड़ रही हैं आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर पर भारी!
पॉर्न फिल्मों से बॉलीवुड का रुख करने वालीं सनी लियोन को कोई भी बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा सकी। इसके बावजूद सनी की डिमांड कम नहीं हुई ...और पढ़ें

मुंबई। पॉर्न फिल्मों से बॉलीवुड का रुख करने वालीं सनी लियोन को कोई भी बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा सकी। इसके बावजूद सनी की डिमांड कम नहीं हुई और उनकी फीस लगातार बढ़ती ही जा रही है।
साइना नेहवाल ने मिलने को कहा तो शाहरुख बोले, रात को करूंगा फोन
दरअसल, सनी लिअोन जिस वजह से जानी जाती हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्में हिट हैं या फ्लॉप। दूसरी हीरोइनों को फिल्मों के हिट होने या नहीं होने से फर्क पड़ता है और कुछ तो इन दिनों अपनी फीस के लिए बाकायदा लड़ाई तक लड़ रही हैं।
पता है रितिक-सोनम ने किसके लिए किया 'धीरे धीरे' सॉन्ग, देखें वीडियो
सलमान खान ने भी कह दिया है कि जिसमें दम हो भीड़ खींचने का वो ज्यादा रकम पाने का भी हकदार है। तो इस लिहाज से अगर सनी 14 करोड़ रुपए मांग रही हैं तो आश्चर्य नहीं होता। उनके दुनियाभर में करोड़ों फैन हैं तो इतनी रकम तो बनती ही है। सनी पहले किसी इवेंट या फिर अवॉर्ड शोज़ में परफॉर्म करने के लिए 4 करोड़ रुपए लिया करती थीं। उन्हें इसे अब तिगुना से ज्यादा कर दिया है।
'रॉकी हैंडसम' में जॉन अब्राहम के होंगे आठ-नौ आइटम नंबर्स!
हाल ही में सनी को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने किसी विज्ञापन के लिए मेकर्स से आठ करोड़ रुपए मांगे हैं। सूत्र के मुताबिक, 'सनी को इवेंट और शोज़ के लिए अब 4 करोड़ की जगह 14 करोड़ रुपए तक ऑफर हो रहे हैं। वैसे सनी के कई गाने हिट रहे हैं और सनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है तो आयोजक अपने शो को हिट बनाने के लिए श्रद्धा, आलिया और परिणीति से पहले सनी को बुलावा दे रहे हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।