Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्ल गैंग के साथ एकता कपूर कर रही हैं जमकर मस्ती, देखें वीडियो

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 05:18 PM (IST)

    दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मौनी रॉय और एकता कपूर के साथ खूब थिरकती हुई नजर आ रही हैं।

    मुंबई। एकता कपूर जिन्हें पसंद करती हैं, वो उनसे केवल प्रोफेशनल रिलेशन ही नहीं रखतीं, बल्कि पर्सनल रिश्ते भी रखती हैं और वो जब अपने गैंग में उन्हें शामिल कर लेती हैं तो फिर उनके साथ जमकर एन्जॉय करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी पार्टियों की मस्ती की खबरें तो हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। इस बात भी उनके गर्ल गैंग का दिलचस्प कारनामा सामने आया। दरअसल दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मौनी रॉय और एकता कपूर के साथ खूब थिरकती हुई नजर आ रही हैं। ये तीनों ही डांस करते हुए खूब मस्त लग रही हैं। दरअसल, इस वीडियो का एक खास मकसद एकता कपूर के होम प्रोडक्शन की फिल्म 'अ फ्लाइंग जट' का प्रोमोशन भी है। वीडियो में इस फिल्म के ही डांस नंबर 'बीट पे बूटी' पर तीनों खूब एन्जॉय करतीं और थिरकती नजर आ रही हैं।

    गुपचुप शादी के बंधन में बंधे सिद्धांत कार्णिक और मेघा गुप्ता, देखें तस्वीर

    #BeatPeBooty #ChallengeAccepted! 💃💃💃💃 Now the challenge goes to @monajsingh @officialvivekdahiya and @itisriti

    A video posted by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

    एकता कपूर फिल्मों के प्रोमोशन के लिए हमेशा ही नए-नए तरीके निकालती हैं। इस बार उन्होंने यह नई तरकीब निकाली है, और खास बात ये है कि वो खुद भी इसमें शामिल हुई हैं।

    बड़े भैया की दुल्हनियां में नजर आ रहे प्रियांशु जोरा की ये थी चुनौती

    उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसी गाने पर थिरकने और अपने वीडियो को शेयर करने के लिए मोना सिंह, मसाबा गुप्ता, विवेक दहिया, करिश्मा तन्ना और अनीता हसनंदानी को चैलेंज किया है।