दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर ने कराया इन सितारों का झगड़ा!
टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच आजकल तनातनी चल रही है और इस तनातनी की वजह बने दीपिका
मुंबई। टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच आजकल तनातनी चल रही है और इस तनातनी की वजह बने दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर।
दीपिका और अर्जुन कपूर ने खुद इन दोनों का झगड़ा नहीं कराया, लेकिन दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के साथ एपिसोड शूट न कर पाने की वजह से करण पटेल को गुस्सा आ गया।
दरअसल दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर अपनी फिल्म फाइंडिग फैनी की प्रमोशन के लिए ये हैं मोहब्बतें के सेट पर एक स्पेशल एपिसोड शूट करने आए थे। सीरियल के लीड हीरो करण पटेल सेट पर देरी से पहुंचे और इसलिए इस एपिसोड को उनके बिना ही दिव्यांका त्रिपाठी के साथ शूट किया गया।
दीपिका और अर्जुन के साथ स्पेशल एपिसोड में अपना एक भी सीन न होने के चलते करण ने अपने लेट होने का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा। सूत्रों के मुताबिक, करण ने सेट पर जब कुछ पत्रकार देखें तो प्रोड्यूसर को साफ कह दिया कि इन पत्रकारों को बाहर निकालो नहीं तो वे खुद सेट छोड़कर चले जाएंगे। हालांकि करण ने बाद में यह सफाई दी, 'मीडिया के आसपास होने की वजह से मेरा ध्यान शूटिंग से भटकता है। मेरी शूटिंग खत्म होने के बाद मीडिया का स्वागत है।'
उधर दिव्यांका ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि करण ने कुछ पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया था। दिव्यांका ने कहा, 'मैं करण के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन मीडिया सिर्फ अपना काम कर रहा था। मीडियावालों ने कुछ गलत नहीं किया था और इसलिए मैंने मानवीय आधार पर उनका सपोर्ट किया।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।