Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मफेयर अवार्ड्स में शाहिद आए थे एक के साथ और गए दो लेडीज़ के साथ!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 11:41 AM (IST)

    अजीब बात यह है कि इस फंक्शन में शाहिद आए थे एक के साथ और गए दो लेडीज़ के साथ! सच में! शाहिद ने खुद इस बात को रिविल किया है और दोनों लेडीज़ के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है।

    फिल्मफेयर अवार्ड्स में शाहिद आए थे एक के साथ और गए दो लेडीज़ के साथ!

    मुंबई। कल रात हुए फिल्मफेयर अवार्ड्स में शाहिद कपूर सूट बूट में अपनी पत्नी मीरा के साथ आए। तस्वीरों के लिए पोज़ दिया और अन्दर जाकर अपना अवार्ड भी लिया।

    आपको बता दें कि शाहिद को यहां फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स चॉइस) अवार्ड मिला। यह अवार्ड उन्हें उनकी फ़िल्म उड़ता पंजाब में बेहतरीन अभिनय की वजह से मिला था। मगर, अजीब बात यह है कि इस फंक्शन में शाहिद आए थे एक के साथ और गए दो लेडीज़ के साथ! सच में! शाहिद ने खुद इस बात को रिविल किया है और दोनों लेडीज़ के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- मॉम करीना कपूर ख़ान जल्द देने वाली हैं एक चौंकाने वाली ख़बर!

    शाहिद ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जहां उनकी पत्नी मीरा हाथ में शाहिद को मिला अवार्ड लिए बैठी है। शाहिद ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "Came with one stunning lady and heading home with two. Thank you #filmfare. #udtapunjab congratulations @aliaabhatt and @diljitdosanjh"

    Came with one stunning lady and heading home with two. Thank you #filmfare. #udtapunjab congratulations @aliaabhatt and @diljitdosanjh

    A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

    यानी कि शाहिद इन दो लेडीज़ की बात कर रहे हैं, एक मीरा और एक अवार्ड! वैसे, बधाई हो शाहिद!