Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडी वालों की ख़बरें: भारती की हुई सगाई , कपिल शर्मा अस्पताल में भर्ती

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 05:16 PM (IST)

    वैसे कुछ दिनों पहले भी दोनों के बीच सगाई होने की खबरें आई थीं लेकिन तब भारती ने उनका खंडन किया था। भारती और हर्ष की जोड़ी ने नच बलिये 8 में हिस्सा लिया था लेकिन पिछले हफ्ते ही वो बाहर हो गए।

    कॉमेडी वालों की ख़बरें: भारती की हुई सगाई , कपिल शर्मा अस्पताल में भर्ती

    मुंबई। कमाल की कॉमेडी करने वालों के लिए बीता बुधवार ख़ुशी और ग़म का था। एक तरफ कपिल शर्मा को अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा तो उधर भारती सिंह ने अपने कॉमेडी शो के राइटर संग सगाई कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे परदे पर अपने कॉमेडी से दुनिया भर में मशहूर हो चुके कपिल शर्मा का उनके शो की शूटिंग के दौरान अचानक ब्लड प्रेशर लो हो गया जिसकी वजह से अंधेरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। शूटिंग के दौरान दिन में ही उनकी तबीयत ख़राब हो गई थी और ब्लड प्रेशर फ्लक्चुएट कर रहा था। शाम चार बजे बेचैनी बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक लगातार शूटिंग की वजह से ऐसा हुआ। ख़राब तबियत के बावजूद भी वो परेश रावल के साथ फिल्म गेस्ट इन लंदन की शूटिंग कर रहे थे। कपिल की हालत अब पहले से बेहतर बताई गई और जल्द ही उनको अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक डाक्टरों ने उन्हें कम्प्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है।

    यह भी देखें:रणबीर और राजकुमार हिरानी को लेकर ये क्या बोल गईं बिग बॉस वाली करिश्मा तन्ना

     

    #memoriablemoment❤❤❤❤😘😘😘😘#rokatime#baby#respect #love#familytime #bharsh😘😘😘😘😘😘

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

     उधर एक और बेहतरीन कॉमेडियन के जीवन में ख़ुशियों की बहार आई है। कई सारे कॉमेडी शो कर चुकी भारती सिंह ने अपने जिगरी दोस्त और राइटर हर्ष लिंबाचिया के साथ सगाई कर ली। करीबी लोगों के बीच सगाई की रस्म अदा की गई। इस दौरान भारती रेड-गोल्डन पंजाबी सूट में थीं जबकि हर्ष ने कैजुवल्स में। सगाई की रस्म के बाद उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ भारती ने अपने जीवन में आये इस डेवलपमेंट के बारे में बताया।

    यह भी देखें:टीवी शो काव्या की प्रार्थना से बाहर हुईं सनाया ईरानी

     

    😎❤😘😍

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

    वैसे कुछ दिनों पहले भी दोनों के बीच सगाई होने की खबरें आई थीं लेकिन तब भारती ने उनका खंडन किया था। भारती और हर्ष की जोड़ी ने नच बलिये 8 में हिस्सा लिया था लेकिन पिछले हफ्ते ही वो बाहर हो गए।

    comedy show banner
    comedy show banner