Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुराने प्यार को भूली वीना,कहा अस्मित पटेल से कोई रिश्ता नहीं

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 May 2013 02:42 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन चार में अपनी आशिकी के जलवे बिखेरने वाली पाकिस्तानी अदाकारा वीणा मल्लिक ने अपने और अभिनेता अस्मित पटेल के रिश्ते से साफ इन्कार किया है। यही नहीं उन्होंने अपनी और अस्मित की दोस्ती को नकारते हुए कहा कि अस्मित कभी भी उनका दोस्त था ही नहीं। वीणा ने कहा कि वे अस्मित पटेल को जानती तो हैं लेकिन वे दोनों दोस्त नहीं हैं।

    नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन चार में अपनी आशिकी के जलवे बिखेरने वाली पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने अपने और अभिनेता अस्मित पटेल के रिश्ते से साफ इन्कार किया है। यही नहीं उन्होंने अपनी और अस्मित की दोस्ती को नकारते हुए कहा कि अस्मित कभी भी उनका दोस्त था ही नहीं। वीना ने कहा कि वे अस्मित पटेल को जानती तो हैं लेकिन वे दोनों दोस्त नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां बिग बॉस के सीजन 4 में अस्मित पटेल के साथ वीना के इश्क के खूब चर्चे रहे। दोनों इस शो के बाद कई जगहों पर एक साथ नजर आए। शो के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए। लेकिन अब वीना इस बात से साफ इन्कार कर रहीं हैं कि वे दोनों कभी एक दूसरे के प्यार में कैद थे। वीना ने कहा कि उन्हें सिर्फ अपने करियर और काम से प्यार है। बिग बॉस में वो जितने भी लोगों से मिली थीं आज उनके जीवन में किसी का भी अस्तित्व नहीं हैं। वो किसी के भी संपर्क में नहीं है। फिलहाल वीना अपनी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर