Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर ने भांजी वृंदा के बर्थडे पर शेयर किया यह क्यूट फोटो

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 04:47 PM (IST)

    एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी भांजी को बर्थडे विश करने का यह अनूठा तरीका वृंदा को बहुत पसंद आया।

    अनुपम खेर ने भांजी वृंदा के बर्थडे पर शेयर किया यह क्यूट फोटो

    मुंबई। पुराने एलबम में से अगर फेमिली के साथ वाली फोटोज़ हाथ लग जाए तो दिल खुश हो जाता है। एेसा ही हुआ एक्टर अनुपम खेर के साथ जिन्होंने एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी क्यूट भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर अनुपम खेर ने अपनी भांजी वृंदा खेर को अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है। आज वृंदा का बर्थडे है। इस दिन अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक पुराना फोटो शेयर करते हुए वृंदा को हैप्पी बर्थडे लिखा है। यह फोटो खास है। इसमें वृंदा महज दो या तीन साल की दिख रही हैं। अनुपम ने चार फोटो का एक कोलाज बनाकर इंस्टा पर शेयर किया है। एक फोटो में जहां वे वृंदा को खिला रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वे उनके साथ खेलते नजर आ रहे हैं। इस खुशनुमा पल को याद करते हुए जवाब में वृंदा ने कहा कि, बड़े पापा थैंक्यू। आपने मेरा दिन बना दिया।

    एक बार फिर होगी कमांडोगिरी, देखिये विद्युत् जामवाल की कमांडो 2 का फर्स्ट लुक

    Happy birthday @vrindakher. May God give you all the happiness & success.:) #BestNiece #VintagePic

    A photo posted by Anupam Kher (@anupampkher) on

    एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी भांजी को बर्थडे विश करने का यह अनूठा तरीका वृंदा को बहुत पसंद आया।