Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो इस कारण अनिल कपूर अपने भतीजे अर्जुन को चाचू कहकर बुलाते हैं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 02:48 PM (IST)

    गौरतलब है कि फिल्म में अर्जुन कपूर का डबल रोल है। एक, अनिल कपूर के किरदार का भतीजा लगता है और दूसरा भांजा।

    तो इस कारण अनिल कपूर अपने भतीजे अर्जुन को चाचू कहकर बुलाते हैं

     रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। मुंबई में मंगलवार को फिल्म 'मुबारकां' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनिल कपूर ने ये बता कर सबको चौंका दिया कि वो अपने असली भतीजे को पब्लिकली चाचू कह कर बुलाते हैं।

    इवेंट में अर्जुन और अनिल कपूर के बीच चाचा भतीजे वाली खट्टी-मीठी नोंक-झोंक भी देखने को मिली। इस मौके पर अनिल कपूर ने भतीजे अर्जुन कपूर से कहा "मेरी आदत नहीं है किसी की तारीफ करने की। मैं सिर्फ खुद की तारीफ करता हूं। हालांकि बाद में अनिल ने अर्जुन कपूर की जमकर सराहना करते हुए कहा कि अर्जुन कपूर के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है। मेरे और अर्जुन के बीच कभी कोई प्रतिद्वंदता हो ही नहीं सकती । मेरे भाई का का बेटा है। मैं तो इसे अर्जुन चाचू कह कर बुलाता हूं । मेरे ख्याल से यह एक इमोशनल प्रोफ़ेशनलिज़्म है।" उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छा काम करने की एक स्पर्धा थी लेकिन हर सीन के पहले वो अनीस बज़्मी से बात करते। इस डिस्कस करते कि हमलोग अर्जुन कपूर के साथ पहली बार काम कर रहे हैं तो यह उसकी सबसे अच्छी फिल्म होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:New Trailer: बैंड बाजा बारात , चाचा भतीजा तो एकदम मज़ेदार, मुबारकां 

     

    गौरतलब है कि फिल्म में अर्जुन कपूर का डबल रोल है। एक अनिल कपूर के किरदार का भतीजा लगता है और दूसरा भांजा। फिल्म 'मुबारकां' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।