Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    New Trailer: बैंड बाजा बारात , चाचा भतीजा तो एकदम मज़ेदार, मुबारकां

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jun 2017 03:19 PM (IST)

    अनीस बज़्मी और अनिल कपूर का साथ काफी पुराना रहा है , दोनों ने वेलकम और नो एंट्री जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है। अब देखते हैं इस बार ये जोड़ी कैसा कमाल दिखाती है। मुबारकां 28 जुलाई को रिलीज़ होगी।

    New Trailer: बैंड बाजा बारात , चाचा भतीजा तो एकदम मज़ेदार, मुबारकां

    मुंबई। जब भी रियल लाइफ की रिलेशनशिप अभिनय के जरिये सिनेमा के परदे पर आती है उसकी कुछ ख़ास बात ही होती है। ऐसा ही कुछ होने वाला है जब आएगी मुबारकां क्योंकि फिल्म में अनिल कपूर और उनके भतीजे अर्जुन कपूर ने साथ काम किया है। फिल्म का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनीस बज़्मी की इस कॉमेडी वेडिंग मसाला फिल्म मुबारकां, पंजाबी फैमिली की मौज मस्ती की झलक सबसे पहले दिखती है। करतार सिंह के रोल में अनिल कपूर अपने उसी अंदाज़ में हैं जबकि अर्जुन कपूर को एक नहीं दो दो बार देखा जा सकता है। वो करण और चरण के डबल रोल में हैं। जिसमें एक लेडी किलर और दूसरा एकदम सभ्य। फिल्म में अर्जुन के दोनों रोल के अपोजिट इलियाना डिक्रूज़ और अतिया शेट्टी। फिल्म के ट्रेलर में ' हवा हवा ' गाने को भी जगह दी गई है।

    यह भी पढ़ें:अमरीका में 330 स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी सलमान की ट्यूबलाइट 

    फिल्म के ट्रेलर को आप यहाँ देख सकते हैं -

    अनीस बज़्मी और अनिल कपूर का साथ काफी पुराना रहा है , दोनों ने वेलकम और नो एंट्री जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है। अब देखते हैं इस बार ये जोड़ी कैसा कमाल दिखाती है। मुबारकां 28 जुलाई को रिलीज़ होगी।