Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हीरोइन ने टॉपलेस होकर लोगों को किया आंहें भरने पर मजबूर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 03:34 PM (IST)

    तमिल फिल्म मद्रासापट्टिम से साउथ में धूम मचाने वाली ब्रिटिश मूल की हीरोइन एमी जैकसन ने एक मॉडलिंग एजेंसी के लिए टॉपलेस होकर तहलका मचा

    मुंबई। तमिल फिल्म मद्रासापट्टिम से साउथ में धूम मचाने वाली ब्रिटिश मूल की हीरोइन एमी जैकसन ने एक मॉडलिंग एजेंसी के लिए टॉपलेस होकर तहलका मचा दिया है। ये कंपनी लंदन की है।

    शाहरुख खान की फिल्‍म रॉ वन में काम कर चुकी एमी ने हाल ही में एजेंसी के लिए टॉपलेस होकर फोटोशूट कराया। एमी ने नीचे एक ब्लैक एंड व्हाइट चेक वाली लॉन्ग पैंट पहन रखी थी और ऊपर कुछ भी नहीं था। उन्होंने अपने दोनों हाथों से ऊपर के शरीर को कवर किया हुआ है। सिर पर एक ब्लैक हैट है। पैट्रिक उनके हेयरस्टाइलिस्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा पहली बार नहीं है जब एमी ने ऐसा फोटो शूट कराया है, इससे पहले भी कॉलीवुड में आने से पहले इन्होंने शंकर एआई चियान विक्रम के अपोजिट में एक फोटो शूट किया था।

    इस टीवी स्‍टार की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

    पढ़ें - माइकल जैक्‍सन के आखिरी दिन