Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या वाकई सलमान और लुलिया ने कर ली है सगाई?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Oct 2015 08:19 AM (IST)

    सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। सुनने में आ रहा है कि सलमान अपनी रोमानी गर्लफ्रेंड लुलिया वंतुर से सगाई कर चुके हैं। इतना ही नहीं, खबर तो ये भी है कि दोनों अगले साल शादी कर सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपि खबर के

    Hero Image

    मुंबई। सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। सुनने में आ रहा है कि सलमान अपनी रोमानी गर्लफ्रेंड लुलिया वंतुर से सगाई कर चुके हैं। इतना ही नहीं, खबर तो ये भी है कि दोनों अगले साल शादी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए सेक्स सीन के दौरान बहुत कंफर्टेबल थे शरमन और जरीन

    एक अंग्रेजी अखबार में छपि खबर के मुताबिक सलमान और लुलिया ने एक सीक्रेट सेरेमनी में सगाई कर ली है और दोनों अगले साल की शुरुआत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

    पिछले दिनों लुलिया के हाथों में सगाई की अंगूठी नजर आई थी जिसके बाद से अटकलें तेज हो गईं। खबर के मुताबिक लुलिया के मैनेजर ने दोनों की सगाई की पुष्टि कर दी है। पूरे रोमानिया में इस खबर को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

    दो साल पहले सलमान और लुलिया की डेटिंग की खबरें सामने आईं थी और दोनों कई मौकों पर साथ भी देखे गए। पिछले साल सलमान ने अपनी छोटी बहन अर्पिता की शादी में लुलिया के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार भी किया था।

    पिछले दिनों एक इवेंट में सलमान से पूछा गया था कि वो आने वाले साल में शादी करना चाहेंगे या एक ही फिल्म में बॉलीवुड के तीनों खान एक्टर्स को देखना चाहेंगे। इसपर सलमान ने कहा था, 'मैं आने वाले साल में खुद को शादीशुदा देखना चाहूंगा। तीनों खान तो हमेशा साथ ही रहेंगे(अरबाज, सोहेल और सलमान)।'

    हालांकि अभी तक सलमान या लुलिया की तरफ से सगाई की खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है।

    आजकल हर पल को एंजॉय कर रही हैं लारा दत्ता