Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो ये है आलिया भट्ट का मैरिज प्लान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Jul 2014 09:00 AM (IST)

    आज के दौर में युवा खासकर लड़कियां सिंगल स्टेटस का जश्न मना रही हैं। करियर पूरी तरह सेट करने के बाद ही वे शादी-ब्याह के चक्करों में पड़ती हैं। ग्लैमर जगत से जुड़ी अभिनेत्रियां तो अमूमन 35-40 की उम्र में ही शादी की सोचती हैं, मगर सब वैसी नहीं हैं।

    Hero Image

    मुंबई। आज के दौर में युवा खासकर लड़कियां सिंगल स्टेटस का जश्न मना रही हैं। करियर पूरी तरह सेट करने के बाद ही वे शादी-ब्याह के चक्करों में पड़ती हैं। ग्लैमर जगत से जुड़ी अभिनेत्रियां तो अमूमन 35-40 की उम्र में ही शादी की सोचती हैं, मगर सब वैसी नहीं हैं। युवा आलिया भट्ट बड़ी बेबाकी और बेफिक्री से कहती हैं, 'मैं तो भई 32 की उम्र में ही शादी कर घर बसा लूंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी दिली ख्वाहिश है कि मेरे गोलू-मोलू बच्चे हों। उनकी देखभाल करूं। बाद में बतौर हीरोइन कमबैक करने की कोशिश करूंगी। सफ ल नहीं हुई तो फि ल्म प्रोड्यूसर बन जाऊंगी।' आलिया को किस किस्म का लड़का पसंद है, उस बारे में तो वे ज्यादा खुलासा नहीं करती, मगर उन्हें पंजाबी बहुत पसंद हैं। कहती हैं, 'पंजाबियों से ज्यादा जोशीले और जिंदादिल शायद ही कोई होते हों। मुझे किसी और प्रदेश के लोगों से कोई शिकवा- शिकायत नहीं, मगर पंजाबियों का कोई जवाब नहीं।'

    आज आलिया की 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' रिलीज हो रही है और उसमें वे पंजाबी युवती काव्या का किरदार निभा रही हैं। बकौल आलिया, 'उस किरदार को निभाने की प्रेरणा मुझे पंजाबी लड़कियों से ही मिली। मैंने करीना को 'जब वी मेट' में देखा था। फिर काव्या का किरदार निभाया।'

    पढ़ें : तो इसलिए आलिया से खफा हैं बेबो

    पढ़ें : जीके पर ध्यान दे रही हैं आलिया