Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो इसलिए आलिया भट्ट से खफा हैं बेबो

    मुंबई। यूं तो आए दिन बॉलीवुड के नए सितारों की तुलना पुराने सितारों से की जाती है

    By Edited By: Updated: Mon, 07 Jul 2014 06:07 PM (IST)

    मुंबई। यूं तो आए दिन बॉलीवुड के नए सितारों की तुलना पुराने सितारों से की जाती है लेकिन इस बार इस मुद्दे ने कुछ ज्यादा ही आग पकड़ ली है। धीरे-धीरे ही सही, बॉलीवुड में ऊंची उड़ान छूने जा रही आलिया भट्ट को उनके फैंस और मीडिया बॉलीवुड की नई करीना कपूर खान का नाम दे रहे हैं। अब यह तो उनकी काबिलियत और हाल ही में आईं उनकी फिल्मों की कामयाबी के चलते हुआ है लेकिन कोई है जिन्हें ये तुलना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है और वो कोई और नहीं बल्कि खुद करीना कपूर खान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि आलिया भट्ट के काम व उनके टैलेंट को करीना ने भी सराहा है लेकिन कोई उनकी तुलना किसी नए सितारे से करे ये उन्हें पसंद नहीं आ रहा। करीना का कहना है कि उन्होंने अभी तक बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा नहीं कहा है तो कोई कैसे उनकी जगह ले सकता है। सुनने में तो यह भी आया है कि करीना ने यह बात अपने दोस्त करन जौहर से भी कही है जिन्होंने आलिया को बालीवुड में अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एंट्री दी थी।

    अब यह तो आप जानते ही हैं कि बॉलीवुड में करीना एक ही शख्स से बेहद प्यार करती हैं और वो है खुद 'करीना कपूर खान'। बॉलीवुड में करीना की कामयाबी और ऊंचाई को तो हर कोई छूना चाहता है लेकिन मुद्दा यह है कि क्या सच में आलिया भट्ट खुद को इस काबिल साबित कर पाएंगी कि वे करीना की जगह ले संके? खैर यह तो वक्त ही बताएगा।

    पढ़ेंःजब अपनी सबसे बड़ी फैन से मिलीं करीना कपूर!