आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का Party Time, तस्वीरें देखें
वैसे कैमरे में साथ कैद होने से बचने के लिए आये तो दोनों अलग अलग थे लेकिन गए साथ। पर तस्वीरों में जकड़े गए।
मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट कहीं भी साथ आने जाने से कोई परहेज़ नहीं करते लेकिन कैमरों की नज़र से बचने की भरसक कोशिश करते हैं क्योंकि जानते हैं कि उनसे सवाल इस ' ख़ास दोस्ती ' के नाम ही पूछे जाएंगे।
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को गुरूवार को फिर साथ रहने का मौका मिला और वो भी पार्टी करते वक्त। दरअसल निर्माता-निर्देशक विकास बहल ने अपने घर पर दी 'शानदार' पार्टी रखी थी।
पार्टी में एकता कपूर, मबासा गुप्ता, सोनाक्षी सिन्हा, कबीर खान, जैकी भगनानी, हुमा कुरैशी, जैसे सितारे शामिल हुए ।
काला हिरन शिकार मामला : सलमान ने अदालत में कहा - बेक़सूर हूं
लेकिन सबकी नज़र बॉलीवुड के उस यंग और हॉट जोड़ी पर थी जिसकी नजदीकियों के चर्चे आजकल कुछ ज़्यादा ही हैं। बात आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की है। दोनों के लिए ये पार्टी टाइम था।
बाहुबली से पहले होगा रजनी धमाका , 2.0 के लिए बना ये प्लान
वैसे कैमरे में साथ कैद होने से बचने के लिए आये तो दोनों अलग अलग थे लेकिन गए साथ। पर तस्वीरों में जकड़े गए।
बस इतने पास है चंदामामा दूर के, तय हो गई रिलीज़ डेट
वैसे दोनों के लिए आजकल लगभग रोज़ ही पार्टी टाइम होता है क्योंकि फिलहाल वो अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग से फ्री जो हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।