Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के बेटे आरव की कैमरों के साथ आंखमिचौली, देखिए मज़ेदार तस्वीरें

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 07:20 AM (IST)

    आरव कभी जैकेट से अपनी आंखों को ढकते तो कभी जैकेट हटाकर कैमरों की तरफ देखते। आरव की इस आंखमिचौली ने इन तस्वीरों को और भी दिलचस्प बना दिया।

    अक्षय कुमार के बेटे आरव की कैमरों के साथ आंखमिचौली, देखिए मज़ेदार तस्वीरें

    मुंबई। अक्षय कुमार की अपनी एक बड़ी फ़ैन फॉलोइंग है, तो उनके बेटे आरव भी अब पॉप्यूलर हो रहे हैं। मगर कैमरों को लेकर आरव अभी भी शर्मीले लगते हैं। इसीलिए पैपेराज़ी को देखते ही आरव की कैमरों के साथ आंखमिचौली शुरू हो जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में आरव अपने दो दोस्तों के साथ मुंबई के जुहू इलाक़े में हैंगआउट करते दिखे। साथ में एक मिस्ट्री गर्ल और दोस्त भी थे। आरव और उनके दोस्तों को देखकर पैपेराज़ी कैमरों ने जब उनकी तस्वीरें लेना शुरू किया, तो नटखट आरव के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई और उन्होंने पैपेराज़ी कैमरों के साथ आंखमिचौली खेलना शुरू कर दिया। अारव ने सबसे पहले कैप से अपना चेहरा ढकने की कोशिश की। 

    इसे भी पढ़ें- पहले डरे फिर इश भूतनी के साथ रोमांस करने लग गए शाह रूख़ ख़ान

    तस्वीरें लेते पैपेराज़ी कैमरे को आरव छका रहे थे और इसका लुत्फ़ भी उठा रहे थे। कार में बैठने के बाद आरव ने कैप पहन ली और जैकेट से ख़ुद को छिपाने की कोशिश की। साथ में मौजूद फ़ीमेल फ्रेंड भी आरव की लुकाछिपी का आनंद उठा रही थीं। 

    इसे भी पढ़ें- गोलमाल अगेन के अंगने में रणवीर सिंह का क्या काम, आख़िर माजरा क्या है?

    आरव कभी जैकेट से अपनी आंखों को ढकते तो कभी जैकेट हटाकर कैमरों की तरफ देखते। आरव की इस आंखमिचौली ने इन तस्वीरों को और भी दिलचस्प बना दिया। 

    comedy show banner
    comedy show banner