Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की इस फिल्‍म में विलेन नहीं, हीरो बना है गब्‍बर!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2015 12:54 PM (IST)

    अक्षय कुमार की आने वाली फिल्‍म 'गब्‍बर इज बैक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसका टाइटल फिल्‍म 'शोले' के गब्‍बर की याद दिलाने वाला है, लेकिन अक्षय कुमार ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गब्बर इज बैक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसका टाइटल फिल्म 'शोले' के गब्बर की याद दिलाने वाला है, लेकिन अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी यह फिल्म 'शोले' का सीक्वेल नहीं है और इस फिल्म में गब्बर विलेन नहीं, बल्कि हीरो है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मास्टर शेफ इंडिया 4' का फिनाले होस्ब् करेंगे अक्षय कुमार?

    इस फिल्म की लॉन्चिंग के मौके पर अक्षय ने कहा, 'यह गब्बर बिल्कुल अलग है। वो गब्बर विलेन था और यह गब्बर हीरो है।' अक्षय ने कहा कि उनकी इस फिल्म का 'शोले' से कोई लेना-देना नहीं है। दोनों ही कैरेक्टर बिल्कुल अलग हैं।

    विराट को सपोर्ट करने सिडनी पहुंचीं अनुष्का, साथ किया डिनर

    फिल्म 'गब्बर इज बैक' में अक्षय एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। यह 2002 में आई तमिल फिल्म 'रमना' की हिन्दी रीमेक है। इसमें भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया है। इसका टैगलाइन ही है ''अब करप्शन की उल्टी गिनती शुरू'।

    शशि कपूर को मिलेगा वर्ष 2014 का दादा साहब फाल्के अवार्ड

    इस फिल्म में अक्षय के अलावा श्रुति हासन, सोनू सूद, प्रकाश राज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं जबकि करीना कपूर औऱ चित्रागंदा सिंह कैमियो करती दिखेंगी। यह फिल्म एक मई को रिलीज होगी।

    नौ करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी