Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख़ ही नहीं, बिग बॉस के मंच पर सलमान के साथ है यह ख़ास मेहमान भी

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 03:30 PM (IST)

    शाहरुख़ के अलावा इस मंच पर एक और ख़ास मेहमान मौजूद है जिसके साथ सलमान बिता रहें हैं क्वालिटी टाइम! यह है ख़ान परिवार का बड़ा प्यारा हिस्सा!

    शाहरुख़ ही नहीं, बिग बॉस के मंच पर सलमान के साथ है यह ख़ास मेहमान भी

    मुंबई। सलमान ख़ान अपने दोस्त शाहरुख़ ख़ान के साथ इन दिनों बिग बॉस के अंतिम दिनों को एन्जॉय कर रहे हैं! कल ऑन एयर हुए बिग बॉस के मंच पर शाहरुख़ ने अपने प्रेसेंस से घर वालों को दिया सरप्राइज और SRK ने रईस को भी इस मंच पर जमकर प्रमोट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान भी अपने इस मेहमान के साथ खूब मस्ती-मज़ाक करते हुए दिखाई दिए मगर, क्या आप जानते हैं शाहरुख़ के अलावा इस मंच पर एक और ख़ास मेहमान मौजूद है जिसके साथ सलमान बिता रहें हैं क्वालिटी टाइम! यह है ख़ान परिवार का बड़ा प्यारा हिस्सा!

    इसे भी पढ़ें- Exclusive: कौन होगा Bigg Boss 10 का विनर, मोनालिसा ने कर दिया खुलासा

    समझे हम किसकी बता कर रहें हैं? सलमान इनके मामू-जान है, जी हां, हम बात कर रहे है आहिल शर्मा की! बहन अर्पिता ख़ान के बेटे आहिल सलमान की आंखों का तारा है! सलमान अक्सर आहिल के साथ खेलते और तस्वीरों के लिए पोज़ देते हुए नज़र आते हैं! सोशल मीडिया पर मामू-भांजे की ये जोड़ी बहुत फेमस है। खैर, सामने आई है एक तस्वीर जहां, सलमान आहिल को गोद में लिए हुए हैं!

    #Ahil On #BiggBoss10 Sets ! #Salmankhan @beingsalmankhan @aaysharma @arpitakhansharma @beingsalmankhanteam

    A photo posted by SALMAN KHAN TEAM©™ (@beingsalmankhanteam) on

    क्यूट ब्लैक एंड वाइट स्ट्रिप जम्पसूट में आहिल भी कितने क्यूट लग रहे है, है ना? बिग बॉस के मंच पर आहिल का आना सलमान को बेहद पसंद आया होगा! काश हम इनकी कुछ और तस्वीरें देख पाते! जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 29 जनवरी को है! एक्साइटेड?