Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका के दीवाने हुए सोनू सूद

    By Edited By:
    Updated: Fri, 31 Jan 2014 10:20 AM (IST)

    पुराने जमाने की अभिनेत्रियों में से अगर पूछा जाए तो लोगों की पहली पसंद रेखा और श्रीदेवी होती थी, लेकिन अब उस सूची में आज की अदाकारा दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो गया है।

    मुंबई। पुराने जमाने की अभिनेत्रियों में से अगर पूछा जाए तो लोगों की पहली पसंद रेखा और श्रीदेवी होती थी, लेकिन अब उस सूची में आज की अदाकारा दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो गया है। दीपिका स्टार्स की भी पहली पसंद हो गई हैं। रणवीर सिंह तो पहले से ही उनके फैन थे, अब इस कगार में एक और स्टार खड़े हो गए हैं, जो दीपिका के साथ आईलैंड पर अकेले वक्त बीताना चाहते हैं। ये सुनने के बाद रणवीर सिंह की हालत क्या होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : सलमान को कहा ना, आमिर संग दिखेंगी दीपिका

    जी हां बॉलीवुड के सबसे फिट स्टार के नाम से जाने जाने वाले सोनू सूद की दिली तमन्ना है कि वे दीपिका पादुकोण के साथ आईलैंड में वक्त बिताए। उन्होंने दीपिका के नाम पर कसीदे पढ़े और कहा कि उनके साथ काम करने का अलग ही मजा है।

    सोनू कहते हैं कि छोटे से वे श्रीदेवी और रेखा के दीवाने हुआ करते थे, लेकिन दीपिका भी कम नहीं हैं। वो बहुत ही बेहतरीन अदाकारा हैं, साथ ही एक अच्छी इन्सान भी। दीपिका और सोनू ने फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम किया है।

    सोनू ने सल्लू और किंग खान दोनों के साथ काम किया है, वे दोनों के काफी करीब हैं। वे बताते हैं कि दोनों अपने आप में बॉलीवुड की जान हैं। शाहरुख से उन्होंने काम करने का सलीका सीखा है और सलमान खान से जीने का सलीका सीखा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर