Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इन एक्ट्रेसेज के साथ पब्लिक प्लेस पर हुई छेड़छाड़!

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 04:55 PM (IST)

    ग्लैमर वर्ल्ड से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेसेज कई बार अपने अतिउत्साहित फैंस व किसी अनजान द्वारा पब्लिक फोरम में भी मोलेस्टेशन का शिकार हो चुकी हैं।

    मुंबई। हाल ही में आई विद्या बालन की फ़िल्म 'कहानी 2' में डायरेक्टर सुजॉय घोष ने 'चाइल्ड अब्यूज़' जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाया है। 'चाइल्ड अब्यूज़' हो या 'सेक्सुअल अब्यूज़' कहीं न कहीं समाज का यह काला सच एक बड़ी आबादी को प्रभावित करती है। फ़िल्मों में ही नहीं कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जिन्हें असल जीवन में भी मोलेस्टेशन का शिकार होना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस नगमा जो अब पॉलिटिक्स में भी सक्रिय हैं के साथ एक बार पब्लिक प्लेस में कुछ आपत्तिजनक हरकत की ख़बर आई थी। दरअसल हुआ यह था कि नगमा मेरठ में जब एक चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच थीं तो उसी भीड़ का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें मोलेस्ट किया था। इस बात से नगमा काफी भड़क गयीं थीं। जब एक पावरपुल पॉलिटिकल पार्टी के लिए प्रचार करते समय किसी को मोलेस्ट होना पड़े तो इससे ज्यादा डर की बात भला और क्या हो सकती है? एक्ट्रेस और मॉडल मिनिषा लांबा को भी एक बार गोवा के बीच पर मोलेस्टेशन का शिकार होना पड़ा। ख़बर आई थी कि जब वो एक फोटोशूट के लिए गोवा में शूट कर रही थीं तो कुछ लोगों ने उन्हें आपत्तिजनक ढंग से छुआ। इस घटना के बाद मिनिषा काफी सहम गयीं थीं।

    15 साल के उम्र में रेखा के साथ हुई थी जबरदस्ती, एक किताब का दावा

    कोएना मित्रा भी मोलेस्टेशन का शिकार हुई हैं। एक फाइव स्टार होटल की न्यू इयर पार्टी के दौरान उनके साथ यह घिनौनी हरकत हुई थी। यह इंसिडेंट उनके लिए काफी चौंकाने वाला था और वो बहुत दुखी हुईं थीं। बाद में इस इशू को मीडिया ने खूब उछाला और उस आदमी को पकड़ लिया गया जिसने कोएना के साथ ऐसी हरकत की। आपको बता दें, कैटरीना कैफ के साथ भी यह शर्मनाक इंसिडेंट हो चुका है। साल 2005 में जब कैटरीना दुर्गा पूजा में शामिल कोलकाता पहुंची तो वहां इतनी भीड़ थी कि कैटरीना की सिक्योरिटी भी उन्हें ठीक से प्रोटेक्ट नहीं कर पाई। नतीजतन मौके का फायदा उठाते हुए उन्हें पब्लिकली कुछ मनचलों ने उनके शरीर पर हाथ फेर दिया था। इस घटना के बाद कैटरीना काफी आहत भी रहीं।

    सोनम रह गईं हाथ मलती, दीपिका ने दिया है ऐसा झटका!

    यह भी ख़बर आ चुकी है कि विश्व सुन्दरी और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार जब किसी ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन समारोह में पहुंची तो बाहर मौजद पब्लिक ने उन्हें घेर लिया लेकिन उसी दौरान कुछ मनचलों ने भीड़ का फायदा उठाकर उनके शरीर को गलत तरीके से टच किया। पिछले दिनों सोनम कपूर ने एक टॉक शो में कहा भी है, ‘मैं जब यंग थी तो मुझे भी मोलेस्टेशन का शिकार होना पड़ा था। यह अनुभव मेरे लिए बेहद ही भयावह और आघात पहुंचाने वाला था।’ ‘सेक्सुअल अब्यूज़’ जैसे संवेदनशील मुद्दे पर रखे गए इस कार्यक्रम में सोनम, अनुष्का, आलिया भट्ट, विद्या बालन और राधिका आप्टे जैसी एक्ट्रेसेज मौजूद थीं।

    Photos: सिर्फ इन 7 एक्टर्स को ही मिला रजनीकांत के साथ काम करने का मौका!

    अनुष्का ने कहा कि जब वो छोटी थीं तो उनकी मम्मी उनसे हजारों सवाल किया करती थी कि कहीं उन्हें किसी ने गलत तरीके से टच तो नहीं किया है और उन्हें ये सवाल कई बार अजीब भी लगते थे। बहरहाल, ग्लैमर वर्ल्ड से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेसेज कई बार अपने अतिउत्साहित फैंस व किसी अनजान द्वारा पब्लिक फोरम में भी मोलेस्टेशन का शिकार हो चुकी हैं।