Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भतीजे संग पत्नी को इस हालत में देखकर पति के उड़ गए होश, और फिर...

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 10:47 AM (IST)

    गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-8 की झुग्गी में चाचा ने अवैध संबंधों के चलते अपने 22 साल के भतीजे की हत्या कर उसके शव को घर के अंदर जमीन में दफन कर दिया।

    गाजियाबाद। अवैध संबंधों के चलते चाचा ने भतीजे की हत्या कर उसके शव को घर के अंदर ही जमीन में दफन कर दिया। मृतक की पहचान जीते के रूप में हुई है। मामला वसुंधरा सेक्टर-8 की झुग्गियों का है। पुलिस के मुताबिक मृतक का शव जमीन के भीतर से अर्ध नग्न अवस्था में मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका की हत्या की फिर शव के साथ बैठकर 7 घंटे तक देखता रहा टीवी

    पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि जीतेे का अपने चाची के साथ अवैध संबंध थेे और कल्लू (चाचा) ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के बाद गुस्से में आकर जीतेे की हत्या कर दी।

    महिला बोली नहीं बनाऊंगी अवैैैैध संबंध, गई नौकरी, रुक गया वेतन

    पड़ोसियों के मुताबिक कल्लू अपने परिवार के साथ झुग्गी छोड़कर जा चुका है, लोगों ने बताया कि कल्लू ने उनसे बताया था कि उसके पिता की तबीयत खराब है और इसी वजह से वह घर जा रहा है और जल्द ही वापस लौट आएगा। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि जल्द ही जीते की हत्या के आरोप में उसके चाचा कल्लू को वह गिरफ्तातार कर लेगी।

    घर से बाहर पड़ोसी ने नाबालिग को रौंदा, चौखट के भीतर रिश्तेदार ने नहीं छोड़ा

    जीते की हत्या का खुलासा उस वक्त हुआ जब झुग्गी के अंदर से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो जमीन के अंदर से उन्हें जीते का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले आरोपी के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हमीरपुर का मूल निवासी जीते (22) वसुंधरा सेक्टर-8 की झुग्गी में अपने चाचा कल्लू के घर में रहता था। वह अपने चाचा के साथ राजमिस्त्री का काम करता था।

    विदेशी युवती के साथ 'छक्का' ने भी किया था दुष्कर्म, 'गंजा' था मास्टरमाइंड