Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑड-ईवन फॉर्मूला पार्ट- 2 फेल होने पर नपेंगे अधिकारी

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2016 07:39 AM (IST)

    दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूले के दूसरे चरण को लेकर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। शुक्रवार को गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली परिवहन विभा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि ऑड-ईवन फॉर्मूले के दौरान जनता को कोई परेशानी हुई तो उन पर गाज गिरेगी।

    उन्होंने कहा है कि पिछली बार ऑड-ईवन फॉर्मूला जनता के सहयोग से सफल हुआ था। जनता सहयोग दे रही है तो हमें भी अपनी पूरी तैयारी रखनी चाहिए। किसी भी तरह की कोई लापरवाही हुई तो सीधे वरिष्ठ अधिकारी नपेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: 15 से 30 अप्रैल तक लागू होगा ऑड-ईवन का दूसरा चरण

    ऑड-ईवन फॉर्मूला भाग दो की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली परिवहन विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि बसें खराब हैं तो उन्हें अभी से ही ठीक करा लिया जाए।

    उन्हें सही करके ही सड़क पर उतारा जाए। अगर खराब बस सड़क पर उतरी तो अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने ऑड-ईवन फॉर्मूले की तैयारियों को लेकर सभी डिपो मैनेजर को प्लान बनाकर उसे पूरा करने के आदेश दिए हैं।

    15 अप्रैल से फिर शुरु होगा ऑड-ईवन, आज से मिलने शुरू होंगे CNG स्टीकर

    गोपाल राय ने कहा है कि बसों की मरम्मत के लिए अधिकारी नोडल ऑफिसर की भी नियुक्त करें। क्योंकि खराब बस के सड़क पर उतरने की वजह से ब्रेक डाउन होने की ज्यादा आशंका होती है। बसों की मॉनिटरिंग के लिए उन्होंने 25 मॉनिटरिंग टीमों का गठन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑड-ईवन फॉर्मूले के दौरान सभी डिपों के कार्यो का मूल्यांकन किया जाएगा। जिन डिपो के द्वारा लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी उनमें से 10 का चयन कर उनके अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।