छोटी बहन के ब्वॉयफ्रेंड पर रखती थी बुरी नजर, अंजाम जानकर रह जाएंगे हैरान
घटना के दिन शाजिया ने जानबूझकर, बॉयफ्रेंड वसीम को लेकर बड़ी बहन सोनम से लड़ाई की और पिस्तौल निकाली।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में छोटी बहन द्वारा बहन की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का राज खुला तो पुलिस भी वजह जानकर हैरान रह गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी लड़की ने इस बात का खुलासा किया कि उसकी बड़ी बहन उसके बॉयफ्रेंड वसीम उर्फ रेहान पर बुरी नजर रखती थी, इसलिए उसने मार डाला।
आरोपी का कहना है कि उसने कई बार अपनी बड़ी बहन को समझाया भी था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी।
प्रेमिका की हत्या की फिर शव के साथ बैठकर 7 घंटे तक देखता रहा TV
यूं की हत्या
लड़की ने पूरी प्लैनिंग कर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। वह यह कहकर पुलिस को गुमराह कर रही थी कि बहन का पीछा करने वाले ने उसकी हत्या की। छोटी बहन का कहना है कि 14 दिसंबर को उसने अपने बॉयफ्रेंड की पिस्तौल से गोली मारकर बड़ी बहन को मौत के घाट उतार दिया था।
इस युवती के 11 पति ! जीजा-बहन की मदद से बन गई 'लुटेरी दुल्हन'
पुलिस आरोपी के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त आबिद की तलाश कर रही है। हालांकि बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसके बॉयफ्रेंड के घर से वह पिस्तौल बरामद हुई, जिससे हत्या की थी।
बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड वसीम भी इस गुनाह में शामिल था। आरोप है कि वसीम ने ही शाजिया को बड़ी बहन सोनम की हत्या की सलाह दी थी, क्योंकि वह उनके इस संबंध के खिलाफ थी।
बेटे की जिंदगी के लिए मां-बाप ने बेच दी अपनी किडनी, यूं हुआ खुलासा
घटना के दिन शाजिया ने जानबूझकर, बॉयफ्रेंड वसीम को लेकर बड़ी बहन सोनम से लड़ाई की और पिस्तौल निकाली। सोनम ने पिस्तौल छीनने की कोशिश की, लेकिन शाजिया ने पिस्तौल चला दी और वसीम के घर भाग उसे पिस्तौल लौटा दी। जब शाजिया के मां-बाप लौटे तो उसने बताया कि कुछ दिनों से दो शख्स सोनम का पीछा कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।