Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP में भड़क रही है बगावत की आग, कपिल ने अमानतुल्ला को बताया 'गद्दार'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 10:23 PM (IST)

    कपिल मिश्रा ने कहा कि अमानतुल्ला गद्दार हैं इसे पार्टी के बाहर निकलवा कर ही दम लेंगे। पार्टी के विधायक संजीव झा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल हमारे नेता हैं। हम उनके साथ हैं।

    Hero Image
    AAP में भड़क रही है बगावत की आग, कपिल ने अमानतुल्ला को बताया 'गद्दार'

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में मचा घमासान और बढ़ गया है। इसी कड़ी में ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी से बाहर निकालने की मांग तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को 'आप' नेताओं के साथ दिल्ली व पंजाब के विधायकों ने खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी। इसके साथ ही पार्टी के ही एक नेता के इशारे पर कई महिला कार्यकर्ता अमानतुल्ला के खिलाफ प्रदर्शन करने मुख्यमंत्री आवास पहुच गईं। पार्टी इस पूरे विवाद पर सार्वजनिक तौर पर कुछ भी नहीं बोल रही है।

    बता दें कि रविवार को विधायक अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास पर तीखा हमला किया था। उन्होंने विश्वास को भाजपा का एजेंट करार देते हुए पार्टी तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हालाकि इसके तुरंत बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर विश्वास को अपना छोटा भाई बताया था।

    यह भी पढ़ें: 'आप' में जारी है घमासान, बगावत के बीच नेताओं को है कुमार पर विश्वास!

    अमानतुल्ला खान का मानसिक संतुलन खराब

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने खान के मानसिक संतुलन खराब होने की बात कही है। वहीं, पजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने मुख्यमंत्री को इस बारे में पत्र लिखकर खान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की।

    कपिल मिश्रा ने कहा कि अमानतुल्ला गद्दार हैं इसे पार्टी के बाहर निकलवा कर ही दम लेंगे। उन्होंने सोमवार को फिर दावा किया कि दिल्ली के 40 विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अमानतुल्ला को पार्टी से बाहर निकाले जाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: AAP में जारी घमासान को BJP ने बताया नाटक, केजरीवाल ने खुद लिखी पटकथा

    इस बीच दूसरे खेमे ने पूछा है कि वे कौन से 40 विधायक हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। क्या उन्हें पता है कि 40 विधायक का मतलब क्या होता है? यदि उनके पास किसी विधायक का मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र है तो उसे सार्वजनिक क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा कि यह सब झूठ फैलाया जा रहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री को कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

    पार्टी के विधायक संजीव झा ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल हमारे नेता हैं। हम उनके साथ हैं। इस पूरे प्रकरण में गोपाल राय मुख्यमंत्री के खेमे में खुले तौर पर दिख रहे हैं, जबकि कपिल मिश्रा कुमार विश्वास के साथ हैं। वहीं सत्येंद्र जैन ने तबीयत खराब होने की बात कहकर अपने को इस विवाद से अलग कर लिया है। 

    यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी बोले- मुझे मारना चाहते थे हमलावर, गृहमंत्री से की बात