Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP में जारी घमासान को BJP ने बताया नाटक, केजरीवाल ने खुद लिखी पटकथा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 02:39 PM (IST)

    भाजपा का कहना है कि MCD चुनाव में हार की वजह से सीएम केजरीवाल की काफी फजीहत हो रही है। इससे ध्यान भटकाने के लिए 'आप' नेता नाटक कर रहे हैं।

    Hero Image
    AAP में जारी घमासान को BJP ने बताया नाटक, केजरीवाल ने खुद लिखी पटकथा

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आम आदमी पार्टी में जारी घमासान को भाजपा ने नाटक करार दिया है। भाजपा का कहना है कि पंजाब व गोवा विधानसभा के बाद दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली करारी हार से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की काफी फजीहत हो रही है। इससे ध्यान भटकाने के लिए 'आप' नेता नाटक कर रहे हैं। इसकी पटकथा खुद मुख्यमंत्री ने लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर और मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली के लोगों की समस्याएं हल करने के बजाय मुख्यमंत्री और उनके मंत्री दूसरे राज्यों में पार्टी के विस्तार में व्यस्त रहे, जिससे लोगों में नाराजगी है। यही कारण है कि नगर निगम चुनाव में 'आप' को करारी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब व गोवा के लोगों ने भी केजरीवाल को नकार दिया।

    यह भी पढ़ें: 'आप' में जारी है घमासान, बगावत के बीच नेताओं को है कुमार पर विश्वास!

    भाजपा नेता ने कहा कि व्यक्तिवादी राजनीति के कारण केजरीवाल ने दिल्ली की जनता और अपने समर्थकों को भी धोखा दिया है। पार्टी के लोगों का उनसे मोहभंग हो गया है।

    उनकी गलत नीतियों व कम्युनिस्ट विचारधारा के कारण राष्ट्रवाद की विचारधारा में विश्वास रखने वाले उनके सहयोगी उनसे दूर हो रहे हैं। अब इससे ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री मंत्री कपिल मिश्रा व इमरान हुसैन और विधायक अलका लांबा व अमानतुल्ला खान को आगे कर नाटक कर रहे हैं। अब दिल्लीवासी इनके झांसे में नहीं आएंगे।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा-अमानतुल्ला का दिमागी संतुलन ठीक नहीं