Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी हमले के बाद 3 युवकों ने दिल्ली में लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 08:23 AM (IST)

    दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन पर 3 लड़कों को देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेने के बाद युवकों से गहन पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली में एक मेट्रो स्टेशन पर 3 लड़कों को देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेने के बाद युवकों से गहन पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हिरासत में लिए गए युवाओं पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'इंडियन आर्मी मुर्दाबाद' के नारे लगाने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला गुरुवार का है। गुरूवार शाम शराब पीकर तीन लड़के दिल्ली यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन के अंदर जाना चाह रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद CISF ने उन्हें रोका तो वे लड़कों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ बढ़ती देख सिक्योरिटी गार्ड्स ने लड़कों को बाहर निकाल दिया।

    उड़ी आतंकी हमला: PM मोदी को खून से लिखा खत 'मिटा दीजिए नापाक पाक को'

    बाहर निकाले जाने से नाराज लड़के कुछ देर बाद अपने कुछ साथियों को लेकर आए और मेट्रो स्टेशन के पास ही 'पाकिस्तान जिंदाबाद ...इंडियन आर्मी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे'। CISF ने तीनों लड़कों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पहले लड़कों से लोकल पुलिस ने पूछताछ की, इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्पेशल सेल की टीम ने लड़कों को हिरासत में ले लिया। लड़कों के पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।