Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस ऑफ प्रॉफिटः मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, EC से याचिका खारिज

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 05:38 PM (IST)

    चुनाव आयोग की ओर से याचिका को खारिज करने के पीछे कोई तथ्य न पाया जाना बताया गया है। आयोग ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि इस याचिका में कोई मेरिट नहीं है।

    Hero Image
    ऑफिस ऑफ प्रॉफिटः मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, EC से याचिका खारिज

    नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में अरविंद केजरीवाल के करीबी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत मिली है। लाभ के पद मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर याचिका को चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया है। बता दें कि उप मुख्यमंत्री के पद को लाभ का पद बताते हुए याचिका दायर की गई थी। याचिका में मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह याचिका भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक वकील ने तकरीबन तीन महीने पहले चुनाव आयोग में दाखिल की थी। चुनाव आयोग की ओर से याचिका को खारिज करने के पीछे कोई तथ्य न पाया जाना बताया गया है। आयोग ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि इस याचिका में कोई मेरिट नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः AAP नेता कुमार विश्वास की दो टूक- पार्टी नहीं छोड़ूंगा, यह मेरे घर से बनी है

    आयोग से बात हुई साफ-उप मुख्यमंत्री का पद, लाभ का पद नहीं

    चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद ये साफ हो गया कि दिल्ली में उप मुख्यमंत्री का पद लाभ का नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि अन्य राज्यों में बनाए गए उप मुख्यमंत्रियों को लेकर ऐसे मामले अब चुनाव आयोग के पास नहीं आएंगे। 

    यह भी पढ़ेंः मोदी की तरह कभी बेची थी चाय, अब बन गए MCD के पार्षद, पढ़ें पूरी कहानी