Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP नेता कुमार विश्वास की दो टूक- पार्टी नहीं छोड़ूंगा, यह मेरे घर से बनी है

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 10:05 PM (IST)

    आप नेता कुमार ने कहा कि अरविंद को राष्ट्रीय संयोजक बने रहना चाहिए। उनके नेतृत्व पर किसी को कोई शंका नहीं है।

    Hero Image
    AAP नेता कुमार विश्वास की दो टूक- पार्टी नहीं छोड़ूंगा, यह मेरे घर से बनी है

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली नगर निगम चुनाव बुरी तरह हारने से भड़के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास का पार्टी पर हमला लगातार जारी है। शनिवार को उन्होंने पार्टी के अंदरुनी हालात पर कहा है कि हार के लिए केवल ईवीएम को दोष दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईवीएम में ही गड़बड़ी ढूंढी जा रही है, जबकि गड़बड़िया पार्टी के अंदर भी हैं। उन्होंने भाजपा में जाने की आ रही खबरों को लेकर साफ कर दिया है कि वह पार्टी छोड़कर जाने की सोच भी नहीं रहे। कहा कि मैं क्यों पार्टी छोड़कर जाऊंगा? ये पार्टी मेरी है और ये मेरे घर से बनी है। इसलिए मेरे कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता।

    यह भी पढ़ें- मोदी की तरह कभी बेची थी चाय, अब बन गए MCD के पार्षद, पढ़ें पूरी कहानी 

    विश्वास ने विस्तार से पार्टी के भीतर की समस्या पर बात करते हुए कहा कि जमीन में मुंह देने से सेहरा में तूफान खत्म नहीं हो जाता। पार्टी के कार्यकर्ता को बहुत दुख होता है जब हम कुछ लोग मिलकर बात करके फैसले कर लेते हैं। किसी फैसले पर स्पष्टीकरण नहीं देते, मौन हो जाते हैं। ये गलतियां हमसे पिछले दो साल में हुई हैं और इसे सुधारनी होगी।

    आप नेता कुमार ने कहा कि अरविंद को राष्ट्रीय संयोजक बने रहना चाहिए। उनके नेतृत्व पर किसी को कोई शंका नहीं है। ऐसा नहीं होता कि एक चुनाव हार गए तो आप लीडर बदल लेंगे, आज हारे हैं है तो कल जीते भी थे।

    पार्टी में संजय सिंह, आशीष तलवार, दिलीप पांडेय और दुर्गेश पाठक के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि इस्तीफे देने से स्थिति नही बदल जाती, क्योंकि आज ये लोग कुछ कर रहे हैं तो कल यही लोग कुछ और करेंगे।