Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिव इन में रह रही युवती Boy friend की सच्चाई जानकर रह गई हैरान, जानें पूरा मामला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 01 Dec 2017 01:26 PM (IST)

    आरोपी ने उसे नोएडा की एक कंपनी में नौकरी दिलाई और उसे रहने के लिए वहीं एक कमरा दिलाया।

    लिव इन में रह रही युवती Boy friend की सच्चाई जानकर रह गई हैरान, जानें पूरा मामला

    गाजियाबाद (जेएनएन)। हिंदू नाम बताकर एक मुस्लिम युवक ने एक युवती को झांसे में ले लिया। उसके साथ लिव इन में रहने लगा। जब युवती को सच की जानकारी हुई तो उसने नाता तोड़ लिया। अब युवक जबरन निकाह का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है। युवती ने कविनगर थाने में शिकायत की। एसएचओ ने जांच बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममेरे भाई के जरिए हुई थी मुलाकात

    सोनभद्र की रहने वाली 24 वर्षीय युवती नौकरी की तलाश में साल 2011 में शास्त्रीनगर निवासी अपनी बहन के यहां आई थी। ममेरे भाई के जरिए उसकी मुलाकात झारखंड निवासी युवक से हुई।

    भाई को भी युवक की असलियत का पता नहीं था। आरोपी ने उसे नोएडा की एक कंपनी में नौकरी दिलाई और उसे रहने के लिए वहीं एक कमरा दिलाया। पहले युवक ने युवती के पास कमरा लिया और कुछ माह में उससे दोस्ती कर नोएडा में ही लिव इन में रहने लगा।

    सादे कागज पर करा रखे हैं साइन

    युवती ने बताया कि साथ रहने के दौरान एक बार आरोपी ने सादे कागज पर उसके दस्तखत करा लिये थे। आरोपी तेजाब आदि डालने के अलावा उस पेज पर लाखों रुपये का लोन दर्शाने की भी धमकी दे रहा है। इसके लिए वह अपने दोस्त का सहारा ले रहा है।

    एसएचओ कविनगर समरजीत सिंह का कहना है कि युवती ने थाने आकर शिकायत की है। महिला सब इंस्पेक्टर को जांच सौंपी गई है। तहरीर और जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।