अमानतुल्ला के बयान पर भड़के केजरीवाल, माफी न मांगने पर होगी पार्टी से छुट्टी
दैनिक जागरण से बातचीत में कपिल मिश्रा ने साफ कहा कि अमानतुल्ला खान ने डूसू व नगर निगम चुनाव में पार्टी को हराने का काम किया है। अरविंद केजरीवाल बहुत नाराज हैं।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। अमानतुल्ला खान के बयान के बाद 'आप' नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अमानत को पीएसी से बाहर किया जाएगा। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें पार्टी से भी बाहर किया जाएगा।
दैनिक जागरण से बातचीत में कपिल मिश्रा ने साफ कहा है कि जो व्यक्ति एक साल पहले तक रामविलास पासवान के नारे बुलंद करा रहा था। वह अब 'आप' में पार्टी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमानतुल्ला खान ने डूसू व नगर निगम चुनाव में पार्टी को हराने का काम किया है।
कपिल ने कहा कि यह बात इमरान हुसैन से भी पूछी जा सकती है या फिर किसी अन्य नेता से। उन्होंने बताया कि अब तक उनके पास 40 विधायकों के फोन आ चुके हैं। सभी बहुत नाराज हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर वह इसके लिए माफी नहीं मांगते हैं तो पार्टी से बाहर होंगे।
यह भी पढ़ें: AAP MLA ने विश्वास को बताया BJP एजेंट, केजरी बोले- 'कुमार छोटा भाई'
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने एक मंत्री के घर चार विधायकों की बैठक की बात कही है। इस पर उन्होंने कहा कि विधायक मंत्री के साथ बैठक नहीं करेंगे तो किसके साथ करेंगे। यह पूछने पर कि उन्होंने किस हैसियत से यह बयान दिया है या फिर उनपर किसी का हाथ है? मिश्रा ने कहा कि अमानतुल्ला के ऊपर जरूर किसी का हाथ है।
कपिल ने साफ किया है कि अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास दोनों लोग एक ही बात बोल रहे हैं, पार्टी में बदलाव होगा। बदलाव होता दिख रहा है। कुछ लोगों ने इस्तीफे भी दिए हैं। उन्होंने साफ किया कि 'आप' संयोजक पद पर बदलाव के बारे में उन्होंने बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि अमानतुल्ला के बयान से अरविंद केजरीवाल बहुत नाराज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।