Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां सेे बोली किशोरी, मौसा ने फोन में दिखाई गंदी फिल्म, और कहा...

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 11:36 AM (IST)

    गुड़गांव में पड़ोस में रहने वाले मौसा की करतूत उस वक्त सामने आई जब 13 साल की किशोरी ने मां के सामने एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे किए।

    गुड़गांव, जागरण संवाददाता। पोर्न फिल्म दिखाकर 13 साल की किशोरी से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। किशोरी ने मौसा की शिकायत परिजनोंं से की तो परिवारवालों ने पुलिस मेंं मामला दर्ज कराया। डीएलएफ सेक्टर 29 पुलिस ने आरोपी के खिलाम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी बिहार के भागलपुर जिले के गांव बनीपुर का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। किशोरी अपने माता-पिता के साथ चकरपुर गांव मेंं किराये के मकान मेंं रहती है। पड़ोस मेंं किशोरी के मौसा-मौसी भी रहते है।

    काम करते वक्त 'साहब' बुुरी नजर से देखते थे और फिर एक दिन...

    किशोरी ने पुलिस को शिकायत दी कि 12 जुलाई को उसके मौसा राजू मुखिया ने उसे फोन मेंं गंदी फिल्म दिखाई। फिल्म दिखाकर उसके साथ अभद्र व अश्लील हरकत की गई। इसका विरोध करते हुए वह यहां से चली गई। उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। जिसके बाद अब शिकायत डीएलएफ सेक्टर 29 पुलिस को दी गई है।

    'दाऊद इब्राहिम के लिए करते हैं काम, चुटकियों में बदल देते हैं किस्मत'

    डीएलएफ सेक्टर 29 पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अपने घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश मे छापेमारी कर रही है। वहींं, पुलिस सूत्रो की मानेंं तो इस मामले की जांच की जा रही है कि इतने दिन तक शिकायत क्यो नहींं दी गई। जांच के दौरान ही यह पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।

    भाई को जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से बोले...करो ये काम