दिल्ली सरकार हर महीने लागू कर सकती है ऑड-इवन योजना- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा है कि यदि 15 अप्रैल से शुरू हो रहा ऑड-इवन फॉर्मूला सफल रहता है तो सरकार इस योजना को हर महीने 15 दिनों के लागू कर सकती है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा है कि यदि 15 अप्रैल से शुरू हो रहा ऑड-इवन फॉर्मूला सफल रहता है तो सरकार इस योजना को हर महीने 15 दिनों के लागू कर सकती है। 15 अप्रैल से दिल्ली में एक बार फिर ऑड-इवन फॉर्मूला लागू होने जा रहा है। दूसरे चरण में यह योजना 15 दिनों के लिए लागू होगी।
ऑड-इवन को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगा सहयोग
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहले भी यह कह चुके हैं कि सरकार हर महीने 15 दिनों के लिए ऑड-इवन फॉर्मूले को लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ने कहा था कि 15 अप्रैल से लागू हो रही योजना में महिलाओं और विद्यार्थियों को ले जा रहे वाहनों को छूट दी जाएगी। महिला चालक, सीएनजी संचालित वाहनों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी ऑड-इवन दूसरे चरण में छूट दी जाएगी।
राहत या आफतः दिल्ली में अब हर महीने लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला!
संकल्प सभा का आयोजन
इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में योजना को लागू करने से पहले संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इसमें तैयारियों का जायजा, महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर व पहली बार जिम्मेदारी निभाने वाले चार सौ पूर्व सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सभी जिले के डीएम, एडीएम और एसडीएम भी मौजूद थे।
दुनियाभर में हो रही चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आत्मसात कर सरकार के इस फैसले को ऐसे सफल बनाया कि दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है। तकरीबन 25 लाख निजी कार चालकों में से 10-20 हजार कार चालक भी इसका उल्लंघन करते तो सरकार के लिए जुर्माना करना संभव नहीं होता। मजबूरन फैसला वापस लेना पड़ता, लेकिन उस दौरान दिन भर में सिर्फ दो से तीन सौ कार चालकों का जुर्माना किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।