Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी बोली 'पापा रोज करते थे रेप', इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 01:01 PM (IST)

    सगी बेटी ने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने के साथ माता-पिता को मारने की बात कबूली है।

    नोएडा (जेएनएन)। कलयुगी बाप ने ऐसी हरकत की है, जिससे बाप-बेटी का खूबसूरत रिश्ता शर्मसार हो गया है।दरअसल सगी बेटी ने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने के साथ माता-पिता को मारने की बात कबूली है। इसके लिए उसने अपने प्रेमी का साथ लिया। पूरा मामला बादलपुर के बंबावड़ गांव का है। बेटी का कहना है कि उसके पिता उसके साथ दुष्कर्म करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद दोस्तों से भी कहता था, 'करो इसका रेप'

    पिता दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती का कहना है कि पिता की इस कुकृत्य में दो लोग और शामिल हैं। सूत्रों की माने तो युवती अपने पिता से बेहद नाराज थी। खासतौर से दुष्कर्म की हरकत ने उसे अंदर तक तोड़ दिया था।

    बहन चीखने लगी तो मुंह में कपड़ा ठूंसा और फिर करने लगा ये गंदा-घिनौना काम!

    पिता करता था दुष्कर्म, इसलिए प्रेमी से कर ली थी शादी

    युवती ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसका पिता उसके साथ गलत काम करता था। इसी वजह से वह परेशान थी और उसने तांत्रिक प्रमोद से शादी कर ली थी।

    हकीकत बन गई 'दृश्यम' फिल्म की कहानी, मां पर रखता था बुरी नजर और एक दिन

    युवती के मुताबिक, माता-पिता की हत्या में वह तांत्रिक प्रमोद के साथ थी। हत्या में उसकी पूरी संलिप्तता है। दोनों ने मिलकर अपने माता-पिता की हत्या की साजिश रची थी।

    परिजनों ने मंगलसूत्र उतरवाया

    पुलिस का कहना है कि सोमवार को जब युवती को पुलिस ने बरामद किया तो परिजन ने उसके गले से मंगलसूत्र उतरवाया। तांत्रिक प्रमोद और युवती को हत्या के आरोप में जेल भेजने के बाद अब पुलिस मामले में चार्जशीट लगाने की तैयारी में जुटी है।

    बादलपुर कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय का कनहा है कि युवती की भूमिका की जांच की जा रही थी, इसी बीच उसने कोर्ट में बयान देकर खुद ही बताया कि वह भी माता-पिता की हत्या में शामिल थी।

    पुलिस ने सोमवार शाम चार बजे हत्या के आरोपी तांत्रिक प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार कर दोनों अगवा बच्चों एक लड़का व एक लड़की को सकुशल बरामद किया था। लड़की द्वारा मंगलवार को कोर्ट में दिए गए बयान से घटना में नया पर्दाफाश हुआ है।

    यहां पर याद दिला दें कि बंबावड़ गांव में दपंती की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद तांत्रिक प्रमोद के नौकर सलमान को जेल भेज दिया था।