Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के अवैध संबंध में बाधा बन रहे थे मां-बाप, बेटी ने प्रेेमी संग किया ऐसा काम

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2016 11:13 AM (IST)

    पुलिस के मुताबिक, लड़की अपने पिता से ज्यादा खफा थी, क्योंकि वह बेटी के बेमेल प्रेम संबंध का विरोध करता था। पिता का टोकना बेटी को बर्दाश्त नहीं हुआ।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नोएडा में अपहरण के बाद पत्नी की हत्या मामला सुलझा तो लोगों केे साथ पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस जांच में पता कि बेटी ने अपने तांत्रिक प्रेमी से माता-पिता की हत्या करवा दी। पुलिस की माने तो बेटी तंत्र मंत्र के लिए घर आने वाले तांत्रिक को दिल देे बैठी थी। बताया जा रहा है कि इस बीच उनके बीच अनैतिक संबंध बन गए। जब मां-बाप का इसका पता चला तो विरोध करने लगे। इससे नाराज बेटी ने अपने प्रेमी से माता-पिता दर्दनाक ढंग से कत्ल करवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के लिए घर आए तांत्रिक से कर बैठी थी प्यार

    पुलिस के मुताबिक, वेदप्रकाश का बेटा अक्सर बीमार रहता था। वेदप्रकाश ने इसके लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। इसी दौरान उसकी मुलाकात तांत्रिक प्रमोद कुमार से हुई। बेटे के इलाज के लिए तांत्रिक प्रमोद कुमार का उनके घर पर आना-जाना हो गया। इसी दौरान तांत्रिक ने वेदप्रकाश की बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया।

    मां पर बुरी नजर रखता था पड़ोसी और एक दिन हकीकत बन गई 'दृश्यम' फिल्म की कहानी

    माता-पिता की हत्या पर बेटी के चेहरे पर शिकन नहीं

    आरोपी तांत्रिक से पूछताछ में जो कहानी निकलकर सामने आई उसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया। तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि दंपति की बेटी के कहने पर ही उसने इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी तांत्रिक और दंपति की बेटी को अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं था।

    फेसबुक पर महिला डॉक्टर को बना दिया कॉलगर्ल! लोग लगाने लगे एक रात की कीमत

    माता-पिता की हत्या के बाद प्रेमी के घूमती रही

    बेटी अपने माता-पिता से इस कदर नफरत करती थी कि प्रेमी के माता-पिता की हत्या की बात बताने पर वह खुश थी। बेफिक्र इतनी कि वह अपने प्रेमी के साथ मौजमस्ती के लिए बालाजी और फिर मथूरा में रही। पैसे खत्म हो जाने के बाद दोनों वापस ग्रेटर नोएडा आए तो पुलिस ने धर दबोचा।

    दोस्तों से पूरी रात कराया गैंगरेप, फिर प्रेमी ने होटल में बनाया हवस का शिकार

    पिता ने किया था रिश्ते का विरोध

    पुलिस के मुताबिक, लड़की अपने पिता से ज्यादा खफा थी, क्योंकि वह बेटी के बेमेल प्रेम संबंध का विरोध करता था। पिता का टोकना बेटी को बर्दाश्त नहीं हुआ। पिता वेदप्रकाश को रास्ते का कांटा बनता देख बेटी और तांत्रिक ने इस हत्याकांड की साजिश रची।

    घर में मारा पिता को

    लड़की के कहने पर मौका पाते ही तांत्रिक ने वेदप्रकाश को उनके घर में ही गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद तांत्रिक वेदप्रकाश की पत्नी उपलेश और उनके बेटे का अपहरण कर फरार हो गया। इस बीच दोनों आरोपियों ने वेदप्रकाश के शव को जारचा के पास गंग नहर में ठिकाने लगा दिया। वहीं रास्ते में तांत्रिक ने उपलेश की भी हत्या कर दी और लाश को रबूपुरा इलाके में फेंक दिया।

    प्रेमी के दोस्त से अवैध संबंध बनाने के लिए युवती ने उठाया यह खौफनाक कदम

    शुरू से शक के घेरे में थी बेटी

    पुलिस ने बताया कि हत्या का मकसद समझ से परे था। प्रत्येक हत्या की कोई न कोई वजह होती है, लेकिन हत्या की वजह का पता नहीं चल पा रहा था। यह भी पहली नजर में लग रहा था कि इस हत्याकांड में घर का ही कोई सदस्य शामिल है। पुलिस को पहले से शक था कि तांत्रिक के इस घिनौने कृत्य में वेदप्रकाश की बेटी भी शामिल हो सकती है। ऐसे में इस खुलासे से उनका शक सही पुख्ता हो गया।