Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोधियों को कोई मौका नहीं देगी BJP, 'आप' नेताओं से दूर रहेंगे भाजपा नेता

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 09:28 PM (IST)

    भाजपा का कहना है कि पंजाब व गोवा के बाद दिल्ली में भी हार होने से 'आप' में हताशा का आलम है। इसलिए 'आप' के कई नेता भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

    Hero Image
    विरोधियों को कोई मौका नहीं देगी BJP, 'आप' नेताओं से दूर रहेंगे भाजपा नेता

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। नगर निगम चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा विरोधियों को कोई मौका नहीं देना चाहती है। इसलिए दिल्ली के नेताओं को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों व अन्य नेताओं से दूर रहने को कहा गया है। निगम चुनाव हारने के बाद 'आप' के नेता भाजपा पर विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं। इस तरह के आरोपों को देखते हुए पार्टी सतर्क हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' की विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया था कि भाजपा उन्हें व अन्य नेताओं को पार्टी छोड़ने का लालच दे रही है। इसी तरह के आरोप कई अन्य नेता भी लगा चुके हैं, जिसे भाजपा ने खारिज कर दिया है।

    यह भी पढें: यूपी के बाद अब दिल्ली सरकार भी रद करेगी महापुरुषों के नाम पर छुट्टियां

    भाजपा का कहना है कि पंजाब व गोवा के बाद दिल्ली में भी हार होने से 'आप' में हताशा का आलम है। इसलिए 'आप' के कई नेता भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि 'आप' के आरोपों का जवाब देने के साथ ही उसे इस तरह का दुष्प्रचार करने का मौका नहीं दिया जाए क्योंकि इससे पार्टी की छवि खराब होती है। वहीं, 'आप' इस तरह की बातें कर सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है।

    यह भी पढें: भितरघात की शिकार हुई कांग्रेस के सामने नेतृत्व का संकट, कार्यकर्ता हताशा