Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो यहां भी धौनी की पत्‍‌नी साक्षी मेन रोल में हैं

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 May 2013 03:52 PM (IST)

    आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग में बुरी तरह फंस चुके एस. श्रीसंत की गर्लफ्रेंड साक्षी झाला उस वक्त मुसीबत में पड़ गई, जब दिल्ली पुलिस अचानक श्रीसंत को लेकर उन ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग में बुरी तरह फंस चुके एस. श्रीसंत की गर्लफ्रेंड साक्षी झाला उस वक्त मुसीबत में पड़ गई, जब दिल्ली पुलिस अचानक श्रीसंत को लेकर उनके घर पहुंच गई। उस वक्त वे घर में ही मौजूद थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साक्षी और श्रीसंत कैसे एक-दूसरे के करीब आए? कौन है वो जिसने इनदोनों के बीच मुख्य रूप से भूमिका निभाई?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : फिक्सिंग में नाम उछलने के बाद साक्षी की क्या है प्रतिक्रिया

    इसके पीछे मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाली कोई और नहीं, बल्कि टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्‍‌नी साक्षी ही हैं। धौनी की साक्षी और श्रीसंत की साक्षी काफी अच्छी सहेलियां हैं। दोनों ने साथ-साथ पढ़ाई भी की है और होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी साथ-साथ ही किया है। दोनों कई पार्टियों में साथ भी जाती रही हैं। यही नहीं, साक्षी झाला आईपीएल के कई मुकाबलों में भी स्टेडियम में मौजूद रही हैं।

    पढ़ें : क्यों घबरा गए थे श्रीसंत, बुकी से करनी पड़ी बात

    धौनी की साक्षी ने ही एक मैच के दौरान श्रीसंत और साक्षी झाला की पहचान करवाई। इसके बाद दोनों की दोस्ती परवान चढ़ती गई और श्रीसंत-साक्षी एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। इतने करीब कि श्रीसंत ने उन्हें 60 हजार का मोबाइल और लाखों रुपये के कपड़े गिफ्ट किए। यही नहीं, जयपुर में 5 मई के मुकाबले के बाद 6 मई को श्रीसंत साक्षी के घर खाने पर भी गए थे, लेकिन उन्हें कहां पता था कि वे जिसके इतने करीब आ रही हैं, एक दिन उसके चलते ही वे मुसीबत में पड़ जाएंगी।

    पढ़ें : विंदू के साथ हंसते हुए बात करना धौनी की पत्‍‌नी को पड़ गया भारी

    दिल्ली पुलिस जब श्रीसंत को लेकर उनके घर गए तब वे वहां मौजूद थीं, लेकिन उन्हें इस बात की भनक नहीं थी। दिल्ली पुलिस ने उनसे बहुत अधिक पूछताछ तो नहीं की, लेकिन उनका 60 हजार रुपये वाला मोबाइल जब्त कर लिया, क्योंकि उन्हें वह मोबाइल श्रीसंत ने अपनी काली कमाई से खरीदकर गिफ्ट किया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर