Move to Jagran APP

गुलाबी रंग में उलझ गई धौनी सेना, भारत की करारी हार

दक्षिण अफ्रीकी दौर पर पहुंची भारतीय टीम के लिए दौरा कितना कठिन होने वाला है यह जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले वनडे मैच से ही साफ हो गया। बृहस्पतिवार को वांडरर्स मैदान पर मेजबान टीम ने भारतीय टीम को हर विभाग में पछाड़ते हुए 141 रन से धमाकेदार जीत हासिल की।

By Edited By: Published: Thu, 05 Dec 2013 09:20 PM (IST)Updated: Fri, 06 Dec 2013 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। दक्षिण अफ्रीकी दौर पर पहुंची भारतीय टीम के लिए दौरा कितना कठिन होने वाला है यह जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले वनडे मैच से ही साफ हो गया। बृहस्पतिवार को वांडरर्स मैदान पर मेजबान टीम ने भारतीय टीम को हर विभाग में पछाड़ते हुए 141 रन से धमाकेदार जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की दुर्गति करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 358 रन कूट डाले। पिछले कुछ महीनों से घरेलू मैदान पर 300-350 रन के लक्ष्य को बौना साबित करते आ रहे भारतीय बल्लेबाज डेल स्टेन, मोर्नी मोर्केल और रेयान मैक्लारेन की सनसनाती गेंदों के सामने सहमे हुए नजर आए और कुल 41 ओवर में टीम 217 रन पर ही सिमट गई। केवल कप्तान धौनी ही कुछ बल्लेबाजी कर पाए। उन्होंने 65 रन बनाए। इस मैदान पर भारत की करारी हार का इतिहास पुराना है। इससे पहले 2003 विश्व कप फाइनल में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 359 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत ने वह मुकाबला 125 रन से गंवाया था।

loksabha election banner

पढ़ें : ऐसा हुआ तो सचिन को पीछे छोड़ देंगे सचिन

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से युवा सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 135 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा हाशिम अमला ने भी 65 रन का योगदान दिया। आखिरी 10 ओवरों में कप्तान एबी डिविलियर्स और जेपी डुमिनी ने कोहराम मचाते हुए कुल 135 रन बटोरे। दोनों ने आखिरी पांच ओवर में 84 रन बनाए। डिविलियर्स 77 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डुमिनी 59 रन पर नाबाद लौटे। भारतीय गेंदबाजों में मुहम्मद शमी थोड़े सफल रहे और 68 रन के एवज में उन्होंने तीन विकेट लिए। आइपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में धौनी की अगुआई में खेलने वाले हरियाणा के मोहित शर्मा सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने दस ओवर में 82 रन लुटवाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। धौनी ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और शमी और अश्विन को छोड़कर सभी ने सात के ऊपर की औसत से रन दिए।

टॉस हार कर बल्लेबाजी को उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को अमला और डिकॉक ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भारतीय कप्तान ने शुरुआती ओवरों में मोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को मोर्चे पर लगाया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई। दोनों बल्लेबाजों ने 50 रनों की साझेदारी 9वें ओवर में ही पूरी कर ली। 10वें ओवर में धौनी ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शमी को गेंद सौंपी और उन्होंने यह ओवर मेडन निकाला, लेकिन इसका कोई फर्क दोनों बल्लेबाजों पर नहीं हुआ। अमला और डिकॉक ने 22वें ओवर में अपनी टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया।

अनुभवी अमला वनडे करियर का 23वां अर्धशतक पूरा करने के बाद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। शमी को जल्द ही दूसरी सफलता मिली जब जडेजा ने उनकी गेंद पर जैक कैलिस (10) का कैच लपका। लेकिन दूसरे छोर पर जमे डिकॉक का तोड़ नहीं मिलने पर धौनी ने गेंद विराट कोहली को थमाई और उन्होंने पांचवीं गेंद पर डिकॉक को खुद कैच आउट करके टीम को बड़ी राहत दिलाई। डिकॉक ने अपनी पारी में 18 चौके और तीन छक्के उड़ाए।

स्कोर बोर्ड: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत

टॉस : भारत (क्षेत्ररक्षण)

परिणाम : दक्षिण अफ्रीका 141 रन से विजयी

दक्षिण अफ्रीका : 358/4 (50 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

हाशिम अमला बो. शमी 65, 88, 05, 01

क्विंटन डिकॉक का. एंड बो. कोहली 135, 121ं, 18, 03

जैक कैलिस का. जडेजा बो. शमी 10, 14, 02, 00

एबी डिविलियर्स बो. शमी 77, 47, 06, 04

जेमी डुमिनी नाबाद 59, 29, 02, 05

डेविड मिलर नाबाद 05, 02, 01, 00

अतिरिक्त : (लेबा-2, वा-4, नोबा-1) 07 रन

कुल : 50 ओवर में चार विकेट पर 358 रन

विकेट पतन : 1-152 (अमला, 29.3), 2-172 (कैलिस, 32.5), 3-247 (डिकॉक, 41.5), 4-352 (डिविलियर्स, 49.3)

गेंदबाजी :

मोहित शर्मा 10-0-82-0

भुवनेश्वर कुमार 9-0-68-0

मुहम्मद शमी 10-1-68-3

आर अश्विन 10-0-58-0

रवींद्र जडेजा 8-0-58-0

सुरेश रैना 1-0-7-0

विराट कोहली 2-0-15-1

----------------

भारत : 217/10 (41 ओवर)

रोहित शर्मा रन आउट (मिलर) 18, 43, 02, 00

शिखर धवन का. डिकॉक बो. मोर्केल 12, 13, 03, 00

विराट कोहली का. कैलिस बो. मैक्लारेन 31, 35, 05, 00

युवराज सिंह बो. मैक्लारेन 00, 02, 00, 00

सुरेश रैना रन आउट (स्टेन) 14, 20, 02, 00

एमएस धौनी बो. स्टेन 65, 71, 08, 01

रवींद्र जडेजा बो. कैलिस 29, 30, 06, 00

आर अश्विन का. डिकॉड बो. मैक्लारेन 19, 19, 04, 00

भुवनेश्वर कुमार का. कैलिस बो. स्टेन 00, 04, 00, 00

मोहित शर्मा नाबाद 00, 05, 00, 00

मुहम्मद शमी का. एंड बो. स्टेन 00, 04, 00, 00

अतिरिक्त : (बा-4, लेबा-1, वा-24) 29 रन

कुल : 41 ओवर में 217 रन, सभी आउट

विकेट पतन : 1-14 (धवन, 5.1), 2-60 (कोहली, 14.4), 3-60 (युवराज, 14.6), 4-65 (रोहित, 15.4), 5-108 (रैना, 22.3), 6-158 (जडेजा, 29.5), 7-183 (अश्विन, 34.4), 8-190 (भुवनेश्वर, 36.2), 9-217 (धौनी, 40.2)

गेंदबाजी :

डेल स्टेन 8-3-25-3

लोनवाबो सोतसोबे 9-0-52-0

मोर्नी मोर्केल 8-1-29-1

रेयान मैक्लारेन 8-0-49-3

वेन पर्नेल 5-0-37-0

जैक कैलिस 3-0-20-1

*****

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने में शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम को बृहस्पतिवार को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन वह पहला रन बनाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गई।

इस मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के समान 1,82,881 रन थे। भारत को इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने के लिए केवल एक रन की दरकार थी। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पारी के दूसरे ओवर में लोनवाबो सोतसोबे की गेंद चार रन के लिए भेजकर भारत को शिखर पर खड़ा किया। भारत अपना 842वां वनडे मैच खेल रहा है जो कि विश्व रिकॉर्ड है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.