Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन से संन्यास पर नहीं हुई बात, पाटिल ने सारी बातों को झूठ बताया

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2013 10:42 PM (IST)

    मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास की खबरें आए दिन आती हैं और करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कनें बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं लेकिन हर बार इन खबरों का कोई छोर नहीं निकलता और एक बार सचिन हुंकार मार कर मैदान पर उतर पड़ते हैं। ताजा खबरों में जब यह खुलासा हुआ कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल, सचिन तें

    नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास की खबरें आए दिन आती हैं और करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कनें बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं लेकिन हर बार इन खबरों का कोई छोर नहीं निकलता और एक बार सचिन हुंकार मार कर मैदान पर उतर पड़ते हैं। ताजा खबरों में जब यह खुलासा हुआ कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल, सचिन तेंदुलकर से उनके संन्यास के सिलसिले में उनसे मिलने पहुंचे तो हर तरफ हलचल मच गई, लेकिन एक बार फिर पाटिल ने इन खबरों को खारिज करते हुए इसे बकवास बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: क्या बीसीसीआइ बिगाड़ रही है सचिन की छवि?

    खबरों के मुताबिक संदीप पाटिल ने सचिन की संन्यास की खबरों को खारिज करते हुए कहा, 'सचिन से मिलना हमेशा खास होता है, लेकिन मैंने उनसे पिछले 10 महीनों से मुलाकात नहीं की है। ना मैंने उन्हें फोन किया है, ना उन्होंने मुझे। हमारी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई है। यह सब (संन्यास की खबरें) बकवास है।' गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्टो में यह छपा था कि संदीप पाटिल या किसी चयनकर्ता ने सचिन तेंदुलकर को उनके 200वें टेस्ट के बाद संन्यास लेने का अल्टीमेटम दे दिया है। उस रिपोर्ट के मुताबिक पाटिल ने कहा था कि, 'हमारे पास अच्छी संख्या में युवा खिलाड़ी मौजूद हैं और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन सचिन तेंदुलकर पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। उसने जो किया है वह अद्भुत है लेकिन हमें भविष्य की तरफ भी देखना है। हमारे पास कई ऐसे हुनरमंद खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं।'

    पढ़ें: सचिन के 200वें टेस्ट के लिए बीच का रास्ता निकालेगी बीसीसीआइ

    पाटिल के इस बयान के बाद से हर तरफ वनडे की तरह एक बार फिर सचिन के अचानक संन्यास की खबरों के जल्द आने को तूल मिलने लगा, लेकिन पाटिल ने इन सभी अटकलों पर एक बार फिर विराम लगा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले जब यह खबरें उछली थीं, तब सचिन ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि जब उनके संन्यास का समय आएगा तो वह खुद इसका ऐलान कर देंगे, फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर