Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक में करवाने जा रहे हैं एफडी? ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Mon, 13 Nov 2017 06:58 PM (IST)

    आरबीआई की ओर से जारी किेए गए आकड़ों के मुताबिक नोटबंदी के फैसले के बाद से लेकर 12 दिसंबर तक कुल 12.4 लाख करोड़ रुपए के पुराने 500 और 1000 के नोट बैंक में जमा हुए हैं

    बैंक में करवाने जा रहे हैं एफडी? ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज

    नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद भारी मात्रा में लोगों ने अपने बैंक खातों में पैसा जमा किया है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किेए गए आकड़ों के मुताबिक नोटबंदी के फैसले के बाद से लेकर 12 दिसंबर तक कुल 12.4 लाख करोड़ रुपए के पुराने 500 और 1000 के नोट बैंक में जमा हुए हैं। बैंकों में जमा किए गए पैसों पर ज्यादा ब्याज पाने के लिए लोग एफडी को निवेश विकल्प के तौर पर पसंद कर रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि साधारण बचत खाते की तुलना में एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवधि के हिसाब से मिलता है ब्याज
    हम अपनी इस खबर में पाठकों को यह बता रहे हैं कि देश के कौन से बैंक छोटी अवधि के लिए एफडी कराए जाने पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। ध्यान रहे कि एफडी पर मिलने वाला ब्याज एफडी की अवधि पर निर्भर करता है। बैंक एफडी की मियाद को कुल पांच तरह से बांटा जा सकता है। पहला, 1 साल के कम अवधि की एफडी, 2 साल से कम अवधि की एफडी, दो से 5 साल की अवधि के लिए एफडी, 5 से 10 वर्षों के लिए एफडी और 10 साल से ज्यादा की अवधि के लिए एफडी।

    एक साल से कम की अवधि पर यहां मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
    अलग-अलग अवधि की एफडी पर अलग-अलग बैंकों की ओर से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। मसलन, एक 181 से 365 दिनों के लिए कराई जाने वाली एफडी पर आईडीएफसी बैंक सबसे अधिक 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं 90 से 364 दिनों की अवधि के लिए रेपरो बैंक (Repro Bank) 7.50 फीसदी ब्याज और 241 से 364 दिनों की अवधि की एफडी पर रत्नाकर बैंक 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

    देश के ये बैंक दे रहे हैं एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज


    एक से दो वर्ष की अवधि के लिए इस बैंक में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
    366 दिनों के लिए आईडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। यह बैंक 8.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, रेपरो बैंक (केवल महिलाओं के लिए 18 महीने की अवधि के लिए) एफडी पर 8.10 फीसदी ब्याज दे रहा है। बंधन बैंक एक वर्ष सी अवधि के लिए 8 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

    दो से पांच वर्षों की अवधि के लिए इस बैंक में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
    सबसे ऊंची ब्याज दर डोएशे बैंक (पांच वर्षों के लिए), आईडीएफसी बैंक (541-731 दिन) और रेपरो बैंक (दो वर्ष से ज्यादा और पांच वर्ष तक) के लिए 8.25 फीसदी की दर से ब्याज देता है।

    एफडी की यह सभी ब्याज दरें - apnaplan.com से ली गईं है।