Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटों की ट्रस्ट में अपनी संपत्ति शिफ्ट करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, आर्गेनाइजेशन की कंपनियों से देंगे इस्तीफा

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 01:05 PM (IST)

    अमेरिका के नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी संपत्ति को उस ट्रस्ट में शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं

    नई दिल्ली। अमेरिका के नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी संपत्ति को उस ट्रस्ट में शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं जिसका संचालन उनके बेटे कर रहे हैं, साथ ही वो आर्गनाइजेशन की कंपनियों से इस्तीफा भी दे सकते हैं ताकि किसी भी तरह का विवाद पैदा न हो। एक व्यापारी का यह कदम ट्रंप को ‘हितों के टकराव’ जैसे विवाद से बचने में मदद करेगा। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बुधवार को एक जनरल न्यूज कांफ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात कही। बीते साल से जुलाई महीने के बाद ट्रंप की यह पहली प्रेस कांफ्रेंस थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने क्यों किया यह फैसला:
    ट्रंप ने यह फैसला इसलिए किया ताकि किसी भी तरह से हितो के टकराव का मसला सामने न आए। ट्रंप ने इस कदम के जरिए उन आलोचनाओ का जवाब दिया है जिसमें डेमोक्रेटिक सदस्यों ने कहा था कि वित्तीय पेचों के कारण बतौर अध्यक्ष उनकी निर्णय लेने की क्षमता बाधित हो सकती है।

    इस घोषणा में डोनाल्ड ट्रंप के वकील की वो प्रतिज्ञा भी शामिल है जिसमें कहा गया कि ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान कोई भी नई विदेशी डील नहीं होगी और अगर कोई नई डोमेस्टिक डील होगी तो उसे समीक्षा प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें एक स्वतंत्र नैतिकि सलाहकार का अनुमोदन भी शामिल होगा।