Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI क्रेडिट कार्ड का चेक से पेमेंट पड़ेगा महंगा, देनी होगी 100 रुपए की एडिशनल फीस

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 18 Apr 2017 02:30 PM (IST)

    SBI क्रेडिट कार्ड का भुगतान चेक से करना यूजर्स को महंगा पड़ेगा

    SBI क्रेडिट कार्ड का चेक से पेमेंट पड़ेगा महंगा, देनी होगी 100 रुपए की एडिशनल फीस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एसबीआई क्रेडिट कार्ड को लेकर एक बड़ा फैसला किया गया है तो 40 लाख से ज्यादा कस्टमर्स पर असर डाल सकता है। इसके मुताबिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पेमेंट चेक से करना यूजर्स को महंगा पड़ेगा। कपंनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 2000 रुपए से कम का पेमेंट चेक ड्रॉप बॉक्स के जरिए करने पर ग्राहक से 100 रुपए की एडिशनल फीस वसूली जा सकती है। ये नया नियम 1 अप्रैल से प्रभावी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई कार्ड कंपनी ने क्या कहा:
    एसबीआई कार्ड कंपनी ने अपने बयान में कहा, “काफी सारे यूजर्स ड्रॉप बॉक्स में चेक डालने में देरी कर देते हैं और इसके बाद लेट पेमेंट की शिकायत सामने आने लग जाती है। ऐसा नहीं माना जा सकता है कि हर महीने चेक कलेक्ट करने में बैंक वालों से ही गलती हो रही है। इस तरह के विवाद से बचने के लिए ही कंपनी ने यह फैसला लिया है।”

    जिन ग्राहकों के पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड भी है और एसबीआई में अकाउंट भी है, उनके चेक को क्लीयर करने के लि‍ए भेजा नहीं जाता है। इसके लिए इंट्राबैंक ट्रांसफर से भुगतान कर दिया जाता है। लेकिन जिन ग्राहकों के चेक एसबीआई के नहीं हैं, उन पर फीस लगाई जाती है। फिर चाहे वह ब्रांच में काउंटर पर ही क्यों न जमा कराए गए हों।

    गौरतलब है कि एसबीआई कार्ड एक फाइनेंस कंपनी है। इसे अक्टूबर 1998 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जीई कैपिटल ने ज्वाइंट वेंचर में एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लि, (एसबीआईसीपीएसएल) के तौर पर शुरू किया गया था। मौजूदा समय में एसबीआई कार्ड के 40 लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ग्राहक हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी है।