नोटबंदी पर पीएसी ने आरबीआई से मांगा जवाब, उर्जित पटेल को सवालों की सूची भेजी
सरकार के 8 नवंबर के नोटबंदी के फैसले की समीक्षा कर रही संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को सवालों की सूची भेजी है
नई दिल्ली (रायटर)। सरकार के 8 नवंबर के नोटबंदी के फैसले की समीक्षा कर रही संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को सवालों की सूची भेजी है। साथ ही उन्हें 20 जनवरी को समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा है। पीएसी ने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल पूछा है कि नोटबंदी का फैसला कैसे लिया गया और देश की अर्थव्यवस्था पर इसका क्या प्रभाव पड़ा है। पटेल नए नोट की किल्लत को लेकर विपक्ष दलों के निशाने पर हैं। उन्हें संसद की एक अन्य समिति के समक्ष भी इस मामले में जवाब देना है।
पीएसी के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता केवी थॉमस ने कहा कि बंद किए गए कितने नोट वापस आए, कितने काले धन का पता लगा और बंद नोट के बदले में कितने नए नोट जारी किए गए, इसका ब्योरा आरबीआई को देने को कहा है। आरबीआई गवर्नर से यह भी पूछा गया है कि कैशलेस लेनदेन के लिए क्या तैयारियां की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा है, 'हमने दिसंबर में आरबीआई गवर्नर को बुलाने का फैसला किया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने दिक्कतों को दूर करने के लिए 50 दिन का समय मांगा था, इसलिए हमने इसे जनवरी तक टाल दिया। हम इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहए हैं।'
पीएसी ने पटेल के अलावा राजस्व सचिव और वित्त सचिव समेत वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को भी बुलाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।