सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार बिक गया माल्या का किंगफिशर विला, जानें- किसने खरीदा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 03:30 PM (IST)

    शराब कारोबारी विजय माल्या को कर्ज देने वाले बैंकों (स्टेट बैंक की अगुवाई वाले कंसोर्टियम) ने गोवा का किंगफिशर विला 73.01 करोड़ रुपये में बेचा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आखिरकार बिक गया माल्या का किंगफिशर विला, जानें- किसने खरीदा

    नई दिल्ली: शराब कारोबारी विजय माल्या के किंगफिशर विला को आखिरकार खरीदार मिल ही गया। तमाम नीलामी प्रक्रियाओं के असफल रहने के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने विजय माल्या के मशहूर किंगफिशर विला को नीलाम करने में कामयाबी पा ली है। जानकारी के मुताबिक इस विला को आपसी बातचीत के बाद अभिनेता और बिजनेसमैन सचिन जोशी को बेचा गया है। इसकी पुष्टि बैंक के उच्च अधिकारी ने भी कर दी है लेकिन खरीदार का खुलासा उन्होंने नहीं किया। गौरतलब है कि माल्या के इस विला बेचने के लिए दो बार रिजर्व प्राइस को कम किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि विजय माल्या का यह विला गोवा के कंडोलिम में स्थित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों के कंसोर्टियम ने करीब तीन बार इस विला की नीलामी करनी चाही थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। इस विला की कीमत को भी तीन बार संशोधित किया गया। शराब कारोबारी विजय माल्या को कर्ज देने वाले बैंकों (स्टेट बैंक की अगुवाई वाले कंसोर्टियम) ने गोवा का किंगफिशर विला 73.01 करोड़ रुपये में बेचा है। मूवी प्रॉडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ने यह विला एक प्राइवेट डील के अंतर्गत खरीदा है।

    बैंकों ने यह विला बेचकर माल्या को दी गई कर्ज की राशि का एक हिस्सा वसूल लिया है। माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए कर्ज लेते वक्त अपनी जिन संपत्तियों को आधार बनाया था, उनमें गोवा का यह विला भी शामिल था। गौरतलब है कि माल्या को कर्ज देने वाले 17 बैंकों का एक कंसोर्शियम कर्ज का 9,000 करोड़ रुपया वसूलने की कोशिश कर रहा है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें