Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाल सिक्का को मिला इंफोसिस बोर्ड का साथ, कहा कंपनी ने खो दिया एक अहम सीईओ

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Sat, 19 Aug 2017 10:15 AM (IST)

    इंफोसिस के बोर्ड ने विशाल सिक्का का कंपनी के लिए किये गये योगदान की सराहना की है

    Hero Image
    विशाल सिक्का को मिला इंफोसिस बोर्ड का साथ, कहा कंपनी ने खो दिया एक अहम सीईओ

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इंफोसिस से इस्तीफे के कुछ देर बाद कंपनी बोर्ड ने विशाल सिक्का का साथ दिया है। बोर्ड का कहना है कि कंपनी ने एक अहम सीईओ को खो दिया है। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से पूर्व संस्थापकों की ओर से जताई जा रही आपत्तियों के बीच सिक्का ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। सिक्का ने अपने इस्तीफे का कारण बीते कुछ महीनों से उन पर हो रहे व्यक्तिगत हमलों को बताया है। उन्होंने कंपनी को भेजे गए अपने नोटिस में कहा है कि उन्हें कंपनी की महान क्षमताओं में विश्वास है, लेकिन बीते कुछ महीनों से लोगों का ध्यान बंटाने वाली कुछ ऐसी बातें सामने आ रही हैं जो उन्हें भी प्रभावित कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड ने सिक्का के बारे में क्या कहा:
    बोर्ड ने कंपनी में काफी सारे सकारात्मक बदलावों के लिए विशाल सिक्कान को श्रेय दिया है। बोर्ड का कहना है कि इंडस्ट्री और कंपनी के लिए सिक्का का विजन आगे भी हमें नए लक्ष्यों को हासिल करने में मददगार होगा। बोर्ड ने यह भी कहा कि कंपनी ने एक बहुमूल्य सीईओ को खो दिया है। बोर्ड ने जब लगाए गए आरोपों की जांच में इन सभी आरोपों को आधारहीन पाया है। साथ ही बोर्ड ने सभी आलोचनाओं की निंदा करते हुए कहा कि इससे कंपनी के कर्मचारियों का मनोबल प्रभावित हुआ है।

    आपको बता दें कि विशाल सिक्का रणनीतिक पहल, कस्टमर रिलेशनशिप और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। इनकी रिपोर्टिंग सीधे कंपनी के बोर्ड को होगी। विशाल सिक्का को एग्जेक्यूटिव वाइस प्रजिडेंट के रूप में कंपनी से एक डॉलर की सालाना सैलरी मिलेगी।

    यू बी प्रवीन राव को कंपनी का अंतरिम प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। राव सिक्का को रिपोर्ट करेंगे। कंपनी बोर्ड के चेयरमैन आर सेशासाई ने बताया है कि इंफोसिस के ट्रांसफॉर्मेशन में सिक्का का विशेष योगदान रहा है। सिक्का का विजन कंपनी के भविष्य के लिए एक रेफरेंस प्वाइंट रहेगा।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें