सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरा नूई फॉर्च्यून की सूची में फिर दूसरे पायदान पर

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 09:19 AM (IST)

    दुनिया की 51 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में सिर्फ एक भारतीय पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई को स्थान मिला है।

    Hero Image

    न्यूयॉर्क। दुनिया की 51 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में सिर्फ एक भारतीय पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई को स्थान मिला है। फॉर्च्यून की इस सूची में शीर्ष पर जनरल मोटर्स कंपनी की सीईओ व चेयरपर्सन मेरी बारा रही जबकि नूई को दूसरा स्थान मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूई ने सूची में अपना स्थान बरकरार रखा है। 2015 में भी वह दूसरे पायदान पर थीं। 2014 में उन्हें तीसरा स्थान मिला था। फॉर्च्यून की सूची में 22 प्रमुख कंपनियों की सीईओ के अलावा दूसरे तमाम उद्योगों में कार्यरत शीर्ष पदस्थ महिलाओं को स्थान मिला है। 2016 की सूची में नौ चेहरे शामिल हुए है जबकि एक की वापसी हुई है।

    नूई पिछले दस साल से पेप्सिको की सीईओ हैं। फॉर्च्यून ने कहा कि उनकी स्थिति में गिरावट आने के कोई संकेत नहीं हैं। पिछले 12 महीनों में पेप्सिको का बाजार पूंजीकरण करीब 18 फीसद बढ़कर 115 अरब डॉलर हो गया। हालांकि 2015 में दुनिया भर में भारी उथल-पुथल रही। पिछले साल कंपनी की बिक्री पांच फीसद गिरी जबकि मुनाफे में 13 फीसद की कमी आई।

    फॉर्च्यून की सूची में स्थान पाने वाली कॉरपोरेट क्षेत्र की पांच शीर्ष हस्तियां इस प्रकार हैं।

    1- मेरी बारा (सीईओ व चेयरपर्सन, जनरल मोटर्स

    2- इंदिरा नूई (सीईओ, पेप्सिको)

    3- मेरीलिन ह्यूसन (लॉकहीड मार्टिन)

    4- रोमेटी (आइबीएम)

    5- एबीगायल जॉनसन (फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स)

    पढ़ेंः रिलायंस भारत में देगी फ्री वॉयस कॉलिंग सेवा, जानिए अंबानी को कहां से मिला

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें